डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की टीम आज, 29 सितंबर को अपना पहला वर्ल्डकप वार्म-अप मैच खेलने उतरेगी. एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम सही टीम कॉम्बिनेशन तलाशना चाहेंगे. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज नसीम शाह चोट के कारण वर्ल्डकप से बाहर हो चुके हैं. वहीं स्पीडस्टार हारिस रउफ भी एशिया कप में चोटिलि हो गए थे. हालांकि उन्हें पाकिस्तान के वर्ल्डकप स्क्वॉड में रखा गया है. देखना होगा कि वह पहला वार्म-अप मैच खेल पाते हैं कि नहीं. नसीम की जगह वर्ल्डकप टीम में आए हसन अली लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. हालांकि वह इस बीच काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे.
यह भी पढें: वर्ल्डकप से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ दिखे संजू सैमसन, यहां देखें वायरल फोटो
न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद
बांग्लादेश को उसके घर में पिटकर आ रही न्यूजीलैंड की टीम के हौसले बुलंद हैं. किवी टीम ने 15 साल बाद बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीतकर अपनी वर्ल्डकप की तैयारियों का पुख्ता सबूत दिया. टीम ने नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमैजूदगी में भी दमदार खेल दिखाया था. विलियमसन को आईपीएल 2023 में घुटने में चोट लगी थी. वह वर्ल्डकप से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं.
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का कैसा है रिकॉर्ड
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 7 वनडे खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 4 मैच जीती है. वहीं रन चेज करते हुए 3 मैच जीते गए हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 288 है. वहीं दूसरी पारी में औसतन 262 रन बनते हैं. यहां बल्लेबाजों की तूती बोलती है. इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ 2009 में बोर्ड पर 350 रन टांग दिए थे. वहीं सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. भारत ने 2011 में इंग्लैंड को 174 रन पर ढेर कर दिया था.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आग उगल पाएगा बाबर का पेस अटैक या हैदराबाद में होगा कुछ और ही खेल