डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने गई है. पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला जा रहा है. बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी के हाथों में पाकिस्तान की टी20 टीम की बागडोर दी गई थी. शाहीन की अगुवाई में पहली बार पाक टीम कोई टी20 मुकाबला खेलने उतरी है. मैच की शुरुआत पाकिस्तान और शाहीन के लिए धमाकेदार रही. पाक कप्तान ने दूसरी ही गेंद पर डेवन कॉन्वे का विकेट झटक लिया. हालांकि अगले ओवर में उनकी फिन ऐलेन ने जमकर धुनाई कर दी.
शाहीन पर बरसे ऐलेन
मैच का तीसरा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए शाहीन के सामने न्यूजीलैंड के युवा ओपनर फिन ऐलेन थे. ऐलेन ने पहली गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेजा और अगली तीन गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए. लगातार मार से हलकान शाहीन अपना लाइन लेंथ खो बैठे और पांचवी गेंद कीवी बल्लेबाज के राडार में डाल दी. ऐलेन ने उसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन ने डॉट बॉल फेंक अपनी थोड़ी लाज बचाई. हालांकि इससे पहले उन्हें 24 रन पड़ चुके थे.
यह भी पढ़ें: हसरंगा ने कोलंबो में बरपाया कहर, 7 विकेट लेकर 100 रन के भीतर जिम्बाब्वे को समेट दिया
टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही है पाक टीम
शाहीन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. मुकाबले से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग-XI का ऐलान कर दिया था. बाबर आजम को ओपनिंग की जगह नंबर 3 पर खिलाने का फैसला किया गया है. अब मोहम्मद रिजवान के साथ सईम अयूब पारी की शुरुआत करेंगे. आजम खान विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
न्यूजीलैंड के खेमे की बात करें तो उन्हें मुकाबला शुरू होने से पहले ही करारा झटका लगा. मिचेल सैंटनर कोविड पॉजिटीव पाए जाने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं. वह ऑकलैंड में टीम होटल में आइसोलेशन में हैं.
न्यूजीलैंड की ताबड़तोड़ शुरुआत
पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद न्यूजीलैंड ने तूफानी शुरुआत की है. फिन ऐलेन 15 गेंदों में 3 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. उनके जाने के बाद डैरिल मिचेल ने भी इसी अंदाज में पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी है. इस बीच केन विलियमसन ने 42 गेंदों में 57 रनों की कप्तानी पारी खेली. खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 131 रन बना लिए हैं. मिचेल 13 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
6, 4, 4, 4, 6..., 24 साल के कीवी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी की उड़ाई धज्जियां