डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng 2ND Test) दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड शनिवार का खेल खत्म होने तक शेर की तरह दहाड़ रही थी. फॉलोऑन के बाद खेलने उतरी कीवी टीम के दोनों ओपनर ड्वेन कॉन्वे और टाम लाथम ने हालांकि इसके बाद जीवट भरी पारी खेली है. दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया.
Tom Latham Devon Conway Partnership
टॉम लाथम और ड्वेन कॉन्वे की जोड़ी ने तीसरे दिन (NZ Vs Eng 2nd Test) 50 ओवर तक के खेल में 137 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. 137 रनों की पार्टनरशिप में लाथम ने 74 और ड्वेन कॉन्वे ने 58 रन जोड़ लिए हैं. दोनों ही खिलाड़ियों की इस जुझारू पारी की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है. फॉलोऑन के बाद खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम हताश मनोबल और मुश्किल स्थितियों में थी लेकिन दोनों ओपनर ने खेल का रूख ही बदल दिया. अब तक हावी रही एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी के सामने इस पार्टनरशिप को तोड़ना बहुत मुश्किल दिखा है.
यह भी पढ़ें: होमग्राउंड पर मोहम्मद रिजवान की टीम को धूल चटाने के लिए कराची किंग्स तैयार, यहां देखें रोमांचक घमासान
इस सफल जोड़ी को जो रूट ने तोड़ा और उन्होंने लाथम को 83 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. ओली पॉप ने ड्वेन कॉन्वे को आउट किया.
पहली पारी में बेबस नजर आए थे कीवी बल्लेबाज
पहली पारी की बात करें तो इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 435 रनों पर पारी घोषित कर दी थी. इंग्लैंड के लिए जो रूट और हैरी ब्रुक ने शानदार शतक जड़ा. रूट ने 153 रनों की पारी खेली जबकि ब्रुक ने 186 रनों की इनिंग खेली. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 209 रनों पर ढेर हो गई. एंडरसन ने पहली पारी में 3 विकेट झटके जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 और जैक लीच को 3 सफलताएं मिलीं.
यह भी पढ़ें: फ्लॉप कैप्टन कहने पर छलका Virat Kohli का दर्द, 'हर टूर्नामेंट जीतने के लिए खेला फिर भी कहते हैं फेल कप्तान...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जो रूट और ओली पॉप ने तोड़ी कीवी टीम की दीवार, दूसरे टेस्ट में फिर हुई इंग्लैंड की वापसी