डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया रोमांचक टेस्ट सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड में भी एक अहम सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (NZ Vs Eng Test) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में फिलहाल बेन स्टोक्स की टीम 1-0 से आगे है. इंग्लैंड क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी तो घर में शर्मनाक हार से बचने के लिए टिम साउदी ब्रिगेड भी पूरा जोर लगाएगी. बासिन रिजर्व पर पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों में से किसके लिए मदद है जानें.
Basin Reserve Pitch Report
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng Test) मुकाबला बासिन रिजर्व की पिच पर खेला जाएगा. यह पिच तेज हवाओं और स्विंग कंडीशन की वजह से चर्चा में रहती है. इस पिच पर औसत स्कोर की बात की जाए तो पहली दो इनिंग के लिए यह 300 रन का है. यहां गेंदबाजों को स्विंग का फायदा मिलता है इसलिए पेसर्स का बोलबाला दिख सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का ही फैसला कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: खत्म नहीं हो रहा है ऑस्ट्रेलिया का बैड लक, अब एक और स्टार प्लेयर के चोटिल होने की खबर
जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का दिख सकता है जलवा
इस पिच पर घास और नमी दोनों है और ऐसे में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. इंग्लैंड की पेस अटैक एंडरसन और ब्रॉड इन परिस्थितियों का फायदा उठाना जानते हैं. हालांकि पिच पर बॉल पुराना होने के बाद पहले से सैटल बल्लेबाज के लिए लंबी इनिंग खेलना संभव होगा लेकिन उसके लिए पूरे अनुशासन की जरूरत होगी. स्विंग गेंदबाजी की परिस्थितियों को समझते हुए बल्लेबाजों को शॉट्स चयन करना होगा. रिकॉर्ड की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं. पहली इनिंग का औसत स्कोर 307 है जो चौथी इनिंग में कम होक 138 रह जाता है.
यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी की यॉर्कर डिलीवरी ने बरपाया कहर, देखें क्यों ट्रेंड हो रही है पाक पेसर की बॉल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेलिंगटन में फिर दिखेगा एंडरसन-ब्रॉड का जलवा या कीवी टीम करेगी पलटवार, जानें बासिन रिजर्व की पिच का हाल