डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट (NZ Vs Eng Test) का पहला दिन अब तक इंग्लैंड के नाम रहा है. पहले बल्लेबाजों ने वनडे स्टाइल में फटाफट रन बनाए और अब गेंदबाजों ने शिकंजा कस लिया है. अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन की किफायती गेंदबाजी देखकर फैंस भी हैरान हैं. 40 की उम्र पार कर चुके एंडरसन जिस बढ़िया लय और गति से गेंद डाल रहे हैं उसे देखकर सोशल मीडिया पर उनकी खासी तारीफ हो रही है.
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन के साथ करियर शुरू करने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अब कमेंट्री बॉक्स या कोच की भूमिका में नजर आते हैं. एलिस्टेयर कुक को रिटायर हुए 4 साल होने वाले हैं. तेज गेंदबाजों के साथ फिटनेस की समस्या रहती है लेकिन इसके बावजूद एंडरसन टीम में बने हुए हैं. इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने उनकी तारीफ कुछ इस अंदाज में की है.
He’s 41 in 6 months. pic.twitter.com/bhub6RftiG
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) February 16, 2023
यह भी पढ़ें: NZ Vs Eng: इंग्लैंड ने वनडे स्टाइल में बनाए दनादन रन, न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हो गया अजीब रिकॉर्ड
2003 से अब तक हर साल टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड
जेम्स एंडरसन का करियर कितना शानदार है इससे समझा जा सकता है कि 2003से 2023 तक हर साल टेस्ट मैच खेले हैं और विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. 21 साल तक बतौर पेसर टेस्ट खेलने और विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.
James Anderson has a Test wicket for the 21st successive year:
— Will Macpherson (@willis_macp) February 16, 2023
2003
2004
2005
2006
2007
2008
2009
2010
2011
2012
2013
2014
2015
2016
2017
2018
2019
2020
2021
2022
2023
🤯
सोशल मीडिया पर एंडरसन की गेंदबाजी की काफी तारीफ हो रही है. इस मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और हेनरी निकोलस को शिकार बनाया है. खबर लिखे जाने तक एंडरसन के खाते में 2 विकेट आ चुके हैं.
Just another day of James Anderson making the batters dance. #ENGvsNZ #Anderson pic.twitter.com/RnfO8stuZz
— Nirmal Jyothi (@majornirmal) February 16, 2023
यह भी पढे़ं: ये Test चल रहा या T20? इंग्लैंड के इन दो बल्लेबाजों की आतिशबाजी ने तोड़े पुराने नियम
जेम्स एंडरसन के करियर को देखें तो ऐसा लग रहा है कि 35 पार करने के बाद भी वह किसी युवा तेज गेंदबाज की तरह खेल रहे हैं. फैंस उनके लिए कह रहे हैं कि उम्र उनके प्रदर्शन में कहीं नजर नहीं आता है.
James Anderson gets Kane Williamson, there you go.
— JayGawas (@JayGawas14) February 16, 2023
Reverse ageing! 🥂❤️ pic.twitter.com/SjbVH8Wy4c
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
40 पार इस गेंदबाज के सामने बेबस नजर आ रही कीवी टीम, बल्लेबाजों के लिए डर का दूसरा नाम एंडरसन