डीएनए हिंदी: खेलों की प्रतिद्वंद्विता से अलग अक्सर खिलाड़ी मुश्किल वक्त में एक-दूसरे की मदद करते हैं. इस वक्त इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड में है और वहां भयानक तूफान की वजह से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. इंग्लैंड के कप्तान (Ben Stokes) की मां भी न्यूजीलैंड में साइक्लोन पीड़ितों की मदद करने वाली टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से डेब स्टोक्स का वीडियो शेयर किया गया है.
Ben Stokes की मां का वीडियो बार्मी आर्मी ने किया शेयर
बेन स्टोक्स की मां डेबी स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के साइक्लोन पीड़ितों की मदद कर रही हैं. इससे पहले साल 2019 में जब क्राइस्ट चर्च में एक मस्जिद पर हमला हुआ था उस वक्त भी डेबी स्टोक्स रेस्क्यू ऑपरेशन टीम का हिस्सा थीं. डेबी ने उस वक्त भी पीड़ितों की मदद के लिए अपील की थी. इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने पुराना वीडियो शेयर किया है.
In 2019, New Zealand faced one of its worst days in history.
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) February 22, 2023
51 people were shot dead whilst worshipping in 2 mosques in Christchurch.
Deb Stokes, Ben's mother, was part of the immediate response with the charity Victim Support NZ.
Please donate below:
यह भी पढ़ें: वेलिंगटन में फिर दिखेगा एंडरसन-ब्रॉड का जलवा या कीवी टीम करेगी पलटवार, जानें बासिन रिजर्व की पिच का हाल
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला बासिन रिजर्व में शुक्रवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड की कोशिश क्लीन स्वीप की होगी जबकि न्यूजीलैंड घर में शर्मनाक हार से बचने के लिए पूरा जोर लगाएगी.
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly की बायोपिक में खुलेंगे टीम इंडिया के कई राज़, यह रोमांटिक हीरो करेगा दादा का रोल
पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों की भी मदद कर चुकी है इंग्लैंड
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अक्सर ही पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद करती रही है. इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान में 7 टी20 मैचों के लिए जब इंग्लिश टीम पहुंची थी तो वहां कुछ हिस्सों में बाढ़ की वजह से हालात काफी खराब थे. उस समय पाकिस्तानी टीम ने अपनी ओर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कमाई का एक हिस्सा दान किया था. साथ ही, कुछ खिलाड़ियों ने बिना मदद की रकम सार्वजनिक किए अलग से भी डोनेशन दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
NZ Vs Eng: बेटा दे रहा कीवी टीम को दर्द, इधर मां कर रही न्यूजीलैंड की मदद, जानें क्या है पूरा मामला