बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के आखिरी 2 मैचों के लिए रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई अश्विन की रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई के स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियान को भेजने का प्लान बना रही है. तनुष पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.
जडेजा और सुंदर पहले से है टीम का हिस्सा
बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ था. तब अजीत अगरकर की अगुवाई वालों सेलेक्टर्स ने टीम में 3 स्पिन गेंदबाजों की जगह दी थी. जिसमें रविचंद्र अश्विन , रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर का नाम शामिल था.
मगर अश्विन ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के तीसरे मैच के अंत में ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी. जिसके बाद अब टीम को एक और स्पिन गेंदबाज की जरुरत है. लेकिन शायद उसे खेलने का मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि टीम में पहले से 2 स्पिन गेंदबाज मौजूद है.
क्यों तनुष कोटियान ले सकते है अश्विन की जगह
मुंबई के युवा स्पिन गेंदबाज तनुष कोटियान पिछले ृलंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा करते हुए आ रहे है. वही तनुष का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है. 26 साल के तनुष अबतक 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके है. जिसमें उन्होंने 101 विकेट के साथ ही 1525 रन बना चुके है. वही तनुष इसके अलावा 20 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच भी खेल चुके है.
तनुष कोटियान ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज से पहले खेली गई. भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की 2 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे.
कुलदीप यादव को क्यों नहीं मिलेगा मौका
कुलदीप यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हो गई थी. जिसके बाद कुलदीप को जर्मनी जाकर सर्जरी करवानी पड़ी थी. कुलदीप अब चोट से उबर चुके है. लेकिन कुलदीप ने अभी क्रिकेट खेलना शुरु नहीं किया है. जिसकी वजह से उनको बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के बाकी 2 मैच में शामिल नहीं किए जाने की रिपोर्ट्स आ रही हैं.
- Log in to post comments
आखिरी 2 टेस्ट के लिए कुलदीप यादव नहीं इस गेंदबाज को बुला रही BCCI! रणजी में मचा चुका है तहलका