दुनियाभर के फैंस अभी चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे हैं. जिसके खत्म होते ही पूरे विश्व की सबसे फेमस क्रिकेट लीग यानि आईपीएल के सीजन की शुरुआत हो जाएगी. आईपीएल देखने वाले फैंस के लिए बैड न्यूज सामने आई है.
पिछले सीजन तक फैंस को मैचों का मजा फ्री में जियो सिनेमा पर देखने को मिलता था. मगर इस सीजन ऐसा होते हुए इस बार दिखाई नहीं दे रहा है. अब IPL मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये
आईपीएल 2025 से पहले डिज्नी + हॉटस्टार और जियो सिनेमा का मर्ज हो गया था. अब दोनों के नाम को जोड़कर एक एप पेश किया गया है. जिसका नाम जियोहॉटस्टार होगा. जिसमें फैंस कुछ मिनटों तक आईपीएल मैच को फ्री में देख पाएंगे. लेकिन पूरा मुकाबला देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ेगा.
When two worlds come together, the extraordinary takes shape. #JioHotstar #InfinitePossibilities pic.twitter.com/1eW3qGUPsG
— JioHotstar (@JioHotstar) February 14, 2025
जिसमें 2 सब्सक्रिप्शन प्लान रखे गए हैं. एक की कीमत 149 रुपये हैं. जबकि दूसरे वाला प्लान में 299 रुपये चुकाने होंगे. वही एक प्लान 499 रुपये का भी है. जिसमें यूजर्स बिना किसी एड के मुकाबला देख पाएंगे. ये तीनों ही प्लान 3 महीने के लिए मान्य रहेंगे.
22 मार्च से शुरु होगा आईपीएल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वही दूसरा मैच पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
बीसीसीआई आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर देगा. पहले आईपीएल की शुरुआत 21 मार्च को होनी थी. लेकिन अब इसे एक दिन आगे बाढ़ा दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: फैंस के लिए आई बैड न्यूज, अब फ्री में नहीं देख पाएंगे IPL मैच, चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये