डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की ही तरह एक और रोमांचक टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng Test Series) के बीच 16 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहला टेस्ट बे ओवल में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड का घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है जबकि इंग्लैंड के लिए किसी भी टीम को हराना नामुमकिन नहीं है. बे ओवल के इस मैदान पर बल्लेबाजों के लिए क्या खास है और पेसर्स और स्पिनर्स में किसके लिए मदद होगी जानें यहां. 

NZ Vs Eng 1st Test Bay Oval
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड (NZ Vs Eng Test) के बीच पहला टेस्ट मैच बे ओवल में खेला जाएगा. मैच से पहले इलाके में बारिश और तूफान की वजह से खिलाड़ियों को इनडोर प्रैक्टिस का ही निर्देश दिया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश की वजह से बुधवार और गुरुवार को भी प्रभावित रहने की आशंका है. पहला मुकाबला बे ओवल में खेला जाएगा और इस पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद है. हालांकि बारिश और मौसम की वजह से नमी रहेगी और शुरुआती ओवर में पेसर्स के लिए भी मदद रहेगी. यह डे-नाइट मैच है और बल्लेबाजों को शुरुआत में जमने में वक्त लग सकता है. हालांकि दोनों ही टीमों में क्लास टेस्ट प्लेयर हैं और इसलिए फैंस को लंबी पारियों की उम्मीद है. अब देखना है कि बारिश की वजह से मैच प्रभावित होता है यहा नहीं. 

यह भी पढ़ें: महिला IPL से ज्यादा चर्चा में है मल्लिका सागर, खूबसूरती में स्टार्स को टक्कर देने वाली ये महिला आखिर है कौन?

न्यूजीलैंड के लिए सम्मान बचाने की चुनौती 
इंग्लैंड की फॉर्म की बात की जाए तो बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम सिर्फ एक टेस्ट मुकाबला हारी है जबकि न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में आठवें नंबर पर है. न्यूजीलैंड के लिए घर में सम्मान बचाने की चुनौती है. हालांकि घरेलू ग्राउंड पर केन विलियमसन काफी खतरनाक रहते हैं. ईश सोढ़ी बेहतरीन स्पिनर हैं. इंग्लैंड की टीम के पास बेन स्टोक्स और जो रूट जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हैरी ब्रुक भी शानदार फॉर्म में हैं. अब देखना है कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कौन हावी होता है. इस सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप सोनीलिव ऐप पर भी इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: खराब समय पर अपने ही छोड़ रहे David Warner का साथ, पुराने साथी ने कही चुभने वाली बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
new zealand vs england pitch report nz vs eng 1st test bay oval england tour new zealand 2023
Short Title
NZ Vs Eng 1ST Test: ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड मचाएगी तहलका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
NZ Vs Eng 1ST Test Pitch Report
Caption

NZ Vs Eng 1ST Test Pitch Report

Date updated
Date published
Home Title

ओवल के मैदान पर न्यूजीलैंड मचाएगी तहलका या बेन स्टोक्स की टीम का रहेगा जलवा, जानें पिच का हाल