न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ब्लैककैप्स ने अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंद और बल्ले से पिछले कुछ समय से धमाल मचाने वाले रचिन रविंद्र को शामिल किया गया है तो ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन को भी टीम में जगह मिली है. केन विलियमसन ने छुट्टी ली है तो डेरिल मिचेल पैर की चोट से उबर रहे हैं और अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं. जिसकी वजह से इन दोनों बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में खेला आखिरी इंटरनेशनल मैच, बोले - अब मेरा समय पूरा हुआ

कीवी टीम के अच्छी खबर यह है कि ट्रेंट बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड के लिए T20I टीम में वापसी कर रहे हैं. आपको बता दें कि बोल्ट ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले टी20 वर्ल्डकप 2022 में खेला था. बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला खेल सकते हैं. टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाल रहे टिम साउथी इस सीरीज में सिर्फ पहला मैच खेलेंगे और उनकी जगह ही बोल्ट आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे. 

21 फरवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज

न्यूजीलैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में होगा. दूसरा मुकाबला 23 को और तीसरा मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद 29 फरवरी से पहले टेस्ट वेलिंगटन में और 8 मार्च से दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में होगा. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट (दूसरे और तीसरे मुकाबले के लिए), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउदी (पहले मुकाबले के लिए).

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
new zealand t20i squad for australia series trent boult returns mitchell santner will lead kiwi team rachin
Short Title
न्यूजीलैंड ने घोषित की अपनी T20 टीम, सेंटनर बने कप्तान, ट्रेंट बोल्ट की हुई वापस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Trent Boult
Caption

Trent Boult

Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड ने घोषित की अपनी T20 टीम, सेंटनर बने कप्तान, ट्रेंट बोल्ट की हुई वापसी

Word Count
363
Author Type
Author