डीएनए हिंदी: भारतीय टीम बेंगलुरु में वर्ल्डकप 2023 का आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतर रही है. सामने है नीदरलैंड्स की चुनौती. रोहित की सेना लगातार 8 मैच जीतकर टेबल टॉपर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं नीदरलैंड्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. डच टीम की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है. अगर वे भारत के खिलाफ उलटफेर करने में सफल रहते हैं, तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट मिल जाएगा. ऐसे में नीदरलैंड्स को अपने स्टार ऑलराउंडर बास डलीडे से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बास अपने पिता टीम डलीडे से प्रेरणा लेते हुए टीम इंडिया को चौंकाने उतरेंगे.
इससे पहले 2003 वर्ल्डकप में भारत और नीदरलैंड्स की टीम आमने सामने थी. उस मुकाबले में बास के पिता टीम डलीडे ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उन्होंने सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की धाकड़ ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन पहुंचा दिया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ को भी बोल्ड कर डलीडे ने भारत को संकट में डाल दिया. जहीर खान को आउट कर उन्होंने टीम इंडिया को 204 रन पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. हालांकि गेंदबाजों की मदद से भारत ने वह मुकाबला जीत लिया था. डलीडे के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें: बाबर आजम ने अपने साथी खिलाड़ी के साथ की 'बदसलूकी'? देखें कैसे कप्तान ने रिजवान का झटका हाथ
वर्ल्डकप 2023 में बास डलीडे नीदरलैंड्स के सबसे सफल गेंदबाज
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर बास डलीडे पर सभी की नजरें थीं. हालांकि वह अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. फिर भी बास डलीडे डच टीम के लिए वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज है. उन्होंने अब तक 8 मैचों में 14 विकेट चटका दिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.10 की रही है. बल्ले से वह इतने सफल नहीं रहे हैं. बास डलीडे ने एक अर्धशतक की मदद से 127 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया सेमीफाइनल की तैयारी करने उतरेगी
भारतीय टीम यह मैच हार भी जाती है, तब भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर ही रहेगी. ऐसे में टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला टेबल में चौथे नंबर फिनिश करने वाली न्यूजीलैंड के साथ तय हो चुकी है. यह मुकाबला 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसे देखते हुए रोहित की सेना अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
20 साल पहले पिता ने किया था टीम इंडिया को परेशान, अब बेटा भिड़ने को तैयार