एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) विमेंस प्रीमियर कप मलेशिया में खेला जा रहा है. 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में आए दिन कोई न कोई हैरतअंगेज रिकॉर्ड बन रहे हैं. मंगलवार, 13 फरवरी को नेपाल और मालदीव की विमेंस टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान ऐसा ही कुछ देखने को मिला. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मालदीव सिर्फ 13 रनों पर ही ढेर हो गया. विमेंस टी20I में यह 9वां सबसे कम स्कोर है. इससे पहले मालदीव की विमेंस टीम दिसंबर 2019 में बांग्लादेश को खिलाफ सिर्फ 6 रन पर ही सिमट गई थी, जो विमेंस टी20I में संयुक्त रूप से सबसे कम टोटल का रिकॉर्ड है.

6 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

बांगी में खेले गए इस मुकाबले में मालदीव के 6 बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना पाए. कप्तान सुमाया अब्दुल ने सबसे ज्यादा 5 रन बनाए. नाबा नसीम और 11वें नंबर पर उतरीं विकेटकीपर बल्लेबाज हाफ्सा अब्दुल्ला ने 2-2 रनों का योगदान दिया. वहीं अतिरिक्त के रूप में 2 रन आए. नेपाल के लिए अश्मिना कर्मचार्य ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में दो मेडन रखे और 7 रन देकर 4 विकेट झटके. पुजा महतो और रूबिना छेत्री ने 3-3 विकेट झटक अपनी टीम को विमेंस टी20I इतिहास की 14वीं सबसे बड़ी जीत दिला दी.

नेपाल के लिए विमेंस टी20I में आया पहला शतक

इससे पहले नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ताबड़तोड़ शुरुआत करने के बाद तीसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं. इसके बाद क्रीज पर रूबिना छेत्री का आगमन हुआ. उनके आते ही सामने से दो और विकेट चले गए और नेपाल का स्कोर 61 पर 4 हो गया. यहां से रूबिना ने पुजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 166 रनों की धमाकेदार साझेदारी कर डाली. जिससे नेपाल 227 के विशाल स्कोर तक पहुंच पाया. रूबिना ने 59 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रनों की पारी खेली. वह विमेंस टी20I में शतक लगाने वाली नेपाल की पहली खिलाड़ी बनीं. पुजा 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नॉट आउट रहीं.

मालदीव की यह लगातार तीसरी हार थी. वहीं नेपाल की टीम ACC विमेंस प्रीमियर कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है, जहां वे 14 फरवरी को कुवैत से भिड़ेंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 फरवरी को खेला जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nepal vs Maldives ACC Women's Premier Cup Team All Out on 13 Runs 6 batters out on Duck NEP W vs MDV W T20I
Short Title
टी20 मुकाबले में 13 रन पर ही ढेर हो गई ये टीम, 6 बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nepal vs Maldives ACC Women's Premier Cup Team All Out on 13 Runs 6 batters out on Duck NEP W vs MDV W T20I
Caption

मालदीव की टीम सिर्फ 13 रन पर ऑल आउट हो गई

Date updated
Date published
Home Title

टी20 मुकाबले में 13 रन पर ही ढेर हो गई ये टीम, 6 बल्लेबाज हुए जीरो पर आउट

Word Count
421
Author Type
Author