डीएनए हिंदी: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2022) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय एथलेटिक्स स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने नए साल में खुद के लिए नया लक्ष्य रखा है. नीरज चोपड़ा को उम्मीद है कि वह इस साल 90 मीटर की दूरी को पार कर लेंगे. ओलंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद 24 साल के नीरज ने विश्व चैंपियनशिप (World Championship) में सिल्वर मेडल और फिर डायमंड लीग फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया. हालांकि ओलंपिक्स से लेकर एशियन गेम्स तक अपने भाले के दम पर विश्व के दिग्गजों को पछाड़ने वाले नीरज चोपड़ा ने अभी तक 90 मीटर के आंकड़े को पार नहीं किया है.  

Suryakumar Yadav 100: राजकोट में श्रीलंकाई गेंदबाजों की सूर्या ने उधेड़ी बखिया, जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक

नीरज ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि इस नए साल में मैं इस सवाल को खत्म कर दूंगा.’’ वह पिछले साल डायमंड लीग के स्टॉकहोम लीग में इस लक्ष्य के करीब पहुंच गये थे. उन्होंने तब 89.94 मीटर की दूरी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. नीरज का मानना है कि वह स्टॉकहोम में यह मुकाम हासिल कर सकते थे. उन्होंने कहा, ‘‘भाला फेंकते समय अगर मेरा पैरा कुछ सेंटीमीटर आगे रहता तो मैं ऐसा कर सकता था. उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं सिर्फ छह सेंटीमीटर से चुका था. लेकिन एक एथलीट के लिए यह जादुई उपलब्धि की तरह है. जब भी आप किसी शीर्ष एथलीट के बारे में बात करते हैं तो हम सभी यही कहते हैं कि उसने 90 मीटर की दूरी तय की है.’’ 

Asian Games 2023 में नीरज से उम्मीद

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हालांकि उम्मीदों के दबाव से परेशान नहीं हूं. यह जब होना होगा तब होगा. यह पिछले साल या साल पहले भी हो सकता था, लेकिन शायद भगवान ने इसके लिए एक सही समय और स्थान रखा है.’’ अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक से पहले इस साल एशियन गेम्स सहित कई अहम टूर्नामेंट होने हैं और चोपड़ा ने जब सत्र की तैयारी शुरू करेंगे तब टूर्नामेंटों में भाग लेने पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल मेरे सामने तीन बड़ी प्रतियोगिता है. विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और डायमंड लीग फाइनल.’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
neeraj chopra new target for new year before asian games 2023 aim to throw javelin above 90m
Short Title
नए साल में Neeraj Chopra ने खुद को दिया नया चैलेंज, ओलंपिक की लक्ष्य को भी छोड़े
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
neeraj chopra new target for new year before asian games 2023 aim to throw javelin above 90m
Caption

neeraj chopra new target for new year before asian games 2023 aim to throw javelin above 90m 

Date updated
Date published
Home Title

नए साल में नीरज चोपड़ा ने खुद को दिया नया चैलेंज, ओलंपिक के लक्ष्य को भी छोड़ेंगे पीछे