डीएनए हिंदी: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर ऐतिहास रच दिया है. नीरज ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर तक भाला फेंककर यह खिताब अपने नाम किया. वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम रहे. जिन्होंने 87.82 मीटर की दूरी हासिल कर सिल्वर मेडल पर कब्ज जमाया. गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का रिएक्शन आया है. उन्होंने सबसे पहले देर तक जागने और उनका कार्यक्रम देखने के लिए भारतीय प्रशंसकों को धन्यवाद दिया.

नीरज चोपड़ा ने कहा, 'मैं देर तक जागने के लिए भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह पदक पूरे भारत के लिए है. मैं पहले ओलंपिक चैंपियन था, अब विश्व चैंपियन हूं. विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करते रहें. हमें दुनिया में नाम कमाना है.' पिछले कुछ महीनों से चोट से परेशान रहे नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 की दूरी के साथ रजत पदक जीता, जो उनके देश के लिए पहला विश्व चैम्पियनशिप पदक है, जबकि चेक गणराज्य के याकूब वडलेज ने 86.67 की दूरी के साथ पिछले साल ओरेगन में जीता कांस्य पदक बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड

भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला
नीरज चोपड़ा ने कहा, 'मैं प्रतियोगिता के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता हूं. लेकिन आज मैंने पहली चीज जो देखी वो ये थी कि आखिर में मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान था. मैंच में ऐसा लग रहा था कि यूरोपीयन एथलीट बहुत खतरनाक हैं, जो किसी भी समय बड़ा थ्रो कर सकते थे. इनमें सिर्फ अरशद ही नहीं, जैकब और जूलियन वैबर भी थे. इसीलिए आखिरी थ्रो तक मुझे दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचते रहना पड़ा.'

ये भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का पहला गोल्ड

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई
बता दें कि इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा को देशभर से बधाई मिल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, दौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दिग्गज नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा ,‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनकी प्रतिबद्धता , जुनून और जज्बा उन्हें सिर्फ एथलेटिक्स में ही नहीं बल्कि समूचे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का परिचायक बनाता है.’ उन्होंने कहा कि विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चोपड़ा को बधाई दी और एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बहुत-बहुत बधाई.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
neeraj chopra first reaction after winning gold in world athletics championship 2023
Short Title
'पहली चीज जो मैंने देखी वो थी', जैवलिन थ्रो को लेकर नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
neeraj chopra
Caption

neeraj chopra

Date updated
Date published
Home Title

'पहली चीज जो मैंने देखी वो थी', जैवलिन थ्रो को लेकर नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन
 

Word Count
479