डीएनए हिंदी: टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में नया नेशनल रिकॉर्ड कायम कर दिया है. स्टॉकहोम में खेले जा रही डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो फेंका और अपना ही बनाया नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है.
आपको बता दें कि जेवलिन थ्रो (Javelin Throw) के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कुछ दिन पहले ही एक नया रिकॉर्ड बनाया था. फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर दूर तक भाला फेंकते हुए रजत पदक हासिल किया था.
इस तरह नीरज ने अपना ही पिछला नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड सेट कर दिया था लेकिन अब नीरज ने अपने 89.30 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 89.94 का रिकॉर्ड बना दिया है.
रेलवे ने मचा दी लूट! 20 रुपये की चाय पर मांगा 50 रुपये का सर्विस चार्ज
इससे पहले पिछले साल मार्च में नीरज चोपड़ा ने 88.07 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर तक भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया था. ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे.
सरकार बनते ही एक्शन, फिर शुरू होगी जलयुक्त शिवार योजना, आरे में ही बनेगा मेट्रो कार शेड
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Neeraj Chopra ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, हासिल किया ये नया कीर्तिमान