डीएनए हिंदी: टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को स्वर्ण पदक  दिलाकर गौरवान्वित करने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने शनिवार रात ओलंपिक के बाद अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है. फिनलैंड के कुओर्ताने गेम्स (Kuortane Games) में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पहला स्थान हासिल किया.बारिश की वजह से खिलाड़ियों को परेशानी हुई. वे 86.69 मीटर थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे और गोल्ड मेडल जीता.

नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.69 मीटर का थ्रो किया था. उनका दूसरा थ्रो फाउल चला गया था. तीसरे थ्रो के दौरान वे फिसल भी गए. इसके बाद वे अगले 2 प्रयास के लिए उतरे ही नहीं लेकिन उन्हें अन्य कोई एथलीट चुनौती नहीं दे सका.

इसी महीने नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी गेम्स 89.30 मीटर का थ्रो करके नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. सभी को उम्मीद थी कि वह 90 मीटर का मार्क हासिल करेंगे लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके. नीरज चोपड़ा ने 2012 लंदन ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट त्रिनिदाद और टोबेगो के केशोर्न वालकट को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल जीता है. वालकॉट 86.64 मीटर का ही थ्रो कर सके. वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 84.75 मीटर के साथ तीसरे पर रहे हैं. 

Rohit Sharma ने कहा था- मैच के बाद शार्दुल ठाकुर को सबक सिखाऊंगा, जानें इनसाइड स्टोरी  

भारत के ही संदीप चौधरी 60.35 मीटर का ही थ्रो कर सके. वह 8वें नंबर पर रहे. खराब मौसम होने के बाद भी नीरज का इवेंट देखने के लिए काफी संख्या में फैंस पहुंचे थे. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलेंपिक के बाद अब टूर्नामेंट खेलने उतरे हैं. वह 10 महीने बाद किसी प्रतियोगिता में उतर रहे हैं. ऐसे में वे कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और यह  गोल्ड मेडल उनकी मेहनत दर्शाता है. 

Rishabh Pant पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- 'टीम से बाहर जाने लायक है...' 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Neeraj Chopra beats Olympic champion to win first gold of this season
Short Title
Neeraj Chopra ने ओलंपिक चैंपियन को पछाड़ जीता इस सीजन का पहला गोल्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neeraj Chopra beats Olympic champion to win first gold of this season
Date updated
Date published
Home Title

Neeraj Chopra ने ओलंपिक चैंपियन को पछाड़ जीता सीजन का पहला गोल्ड