टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के वार्म-अप मैच में नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को हरा दिया. 28 मई, मंगलवार को लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में डच टीम ने श्रीलंका को 20 रन से हराकर सनसनी मचा दी है. श्रीलंकाई टीम 2014 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. वार्म-अप मैच में करारी हार ने वनिंदु हसरंगा की कप्तानी वाली टीम की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: '10-15 रुपये कमाने के लिए सोचना पड़ता...' IPL सैलरी को लेकर Rinku Singh ने दे दिया बड़ा बयान
मैच में हसरंगा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नीदरलैंड्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन ठोक दिए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 161 रन ही बना सकी. हैरानी की बात है कि हसरंगा ब्रिगेड पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. 182 रन के टारगेट का पीछा करते श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में ही ढेर हो गई. उन्हें 20 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
Excellent success 🤩 Our first T20 World Cup Warm-up Match ends with a 𝘄𝗶𝗻 🆚🇱🇰
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) May 28, 2024
Thanks for your enthusiasm 🦁#kncbcricket #nordek #t20worldcup #cricket #srivned #outofthisworld pic.twitter.com/eFKtpiY5V6
ग्रुप-डी में हैं श्रीलंका और नीदरलैंड्स
नीदरलैंड्स और श्रीलंका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ही ग्रुप में हैं. दोनों टीमों को साउथ अफ्रीका, नेपाल और बांग्लादेश के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है. श्रीलंकाई टीम 3 जून साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं नीदरलैंड्स का पहला मैच 4 जून को नेपाल से है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स 16 जून को एक-दूसरे से भिड़ेंगे.
श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल:
- पहला मैच- बनाम साउथ अफ्रीका, 3 जून (न्यू यॉर्क)
- दूसरा मैच- बनाम बांग्लादेश, 7 जून (दल्लास)
- तीसरा मैच- बनाम नेपाल, 11 जून (फ्लोरिडा)
- चौथा मैच- बनाम श्रीलंका, 16 जून (सेंट लूसिया)
नीदरलैंड्स का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल:
- पहला मैच- बनाम नेपाल, 4 जून (दल्लास)
- दूसरा मैच- बनाम साउथ अफ्रीका, 8 जून (न्यू यॉर्क)
- तीसरा मैच - बनाम बांग्लादेश, 13 जून (किंग्स टाउन)
- चौथा मैच- बनाम श्रीलंका, 16 जून (सेंट लूसिया)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड चैंपियन टीम को चटाई धूल