डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को एक अविश्वसनीय जीत की दरकार है. हालांकि रेस में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं. न्यूजीलैंड का दावा सबसे मजबूत है लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है. अफगानिस्तान अपना आखिरी मुकाबला आज साउथ अफ्रीका के साथ खेल रही है और अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेल रहे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने अपने एक पोस्ट से पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा दिया. पाकिस्तानी फैंस उनके इस पोस्ट को पढ़ काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर नवीन उल हक को पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को मिल गई रोहित की सबसे बड़ी कमजोरी, कीवी टीम ने भारत को हराने का प्लान किया तैयार
दरअसल पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 287 रन से मात देनी होगी. अगर टीम पहले गेंदबाजी कर रही है तो उसे लक्ष्य को कम से कम 6 ओवर में हासिल करना होगा. ऐसा करके के बाद पाकिस्तान निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि सामने डिफेंडिंग चैंपियन है और उनकी बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप को देखते हुए पाकिस्तान सिर्फ उनके खिलाफ जीत हासिल कर ले, यही बहुत बड़ी बात है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नवीन उल हक ने अपने आधिकिरिक इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिखा, फुटवर्क, नो फुटवर्क बट प्रोग्राम अभी सही से वर गया.
पाकिस्तान का नवीन ने उड़ाया मजाक?
अफगानी गेंदबाज शायद पाकिस्तान की फुटवर्क पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कहना चाहते हैं कि पाकिस्तान भले ही सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए खेलेगी लेकिन उनका प्रोग्राम पहले से ही फिक्स है कि उन्हें खेलने के बाद सेमीफाइनल में नहीं बल्कि वापस पाकिस्तान ही जाना है. आपको बता दें कि इस वर्ल्डकप में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया, जो कि वनडे इतिहास में अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में पहली जीत थी.
न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल लगभग तय
दोनों टीमें 4-4 मैच जीत चुकी हैं और अंक तालिका में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं. दोनों टीमें लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और न्यूजीलैंड का अंतिम चार में जाना लगभग तय माना जा रहा है. इस वर्ल्डकप में अगर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना लेती है तो वह लगातार 5वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाएगी. वह 2007, 2011, 2015 और 2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. न्यूजीलैंड 2015 और 2019 के फाइनल में भी गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाक की क्यों बैंड बजा रहे हैं नवीन? आखिरी मैच से पहले अफगानी खिलाड़ी ने दिखाया आईना