डीएनए हिंदी: भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल अवॉर्डों से सम्मानित किया. बैडमिंटन स्टार चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इन दोनों डबल्स खिलाड़ियों ने 2023 में एशियाई गेम्स में देश को बैडमिंटन का पहला स्वर्ण पदक दिलाया था. इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी जीता. यह मेंस जोड़ी वर्तमान में मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही है और इसलिए समारोह में शामिल नहीं हो पाई. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हुआ सूपड़ा साफ तो पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, अब 3 लोगों को निकाला

हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आम तौर पर 29 अगस्त को होने वाले खेल अवॉर्ड समारोह को पिछले साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हुए हांगझोउ एशियाई खेलों के कारण स्थगित कर दिया गया था. राष्ट्रपति भवन में समारोह में 26 खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. पिछले साल दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनने वाले चिराग और सात्विक की नजरें पेरिस ओलंपिक पर टिकी हैं. फिलहाल दूसरी विश्व रैंकिंग पर काबिज इस जोड़ी का इस साल होने वाले पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है. 

मोहम्मद शमी को मिला अर्जुन अवॉर्ड

भारतीय टीम के तेज गेंजबाज को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. घुटने की चोट से उबर रहे शमी सम्मान हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद रहे. उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) में सात मैच खेलकर 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हाल में शतरंज ग्रैंडमास्टर बनीं आर वैशाली को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वह स्टार ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद की बड़ी बहन हैं. कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका के बाद ग्रैंडमास्टर बनने वाली वैशाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं. 

अर्जुन अवॉर्ड जीतने वालों को मिले 15 लाख

युवा स्टार पिस्टल निशानेबाज 19 वर्षीय ईशा सिंह भी जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के कारण समारोह के लिए नहीं पहुंच सकीं. उन्होंने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए अन्य दिग्गज खिलाड़ियों में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन और पिछले साल सीनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान अंतिम पंघल, पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन और पैरा तीरंदाज शीतल देवी शामिल थे. खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये का नकद अवॉर्ड दिया जाता है जबकि अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वालों को 15 लाख रुपये का नकद अवॉर्ड दिया जाता है.

2023 के नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड विनर

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन)

अर्जुन अवॉर्ड: ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी), आर वैशाली (शतरंज), मोहम्मद शमी (क्रिकेट), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानू (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (निशानेबाजी), ईशा सिंह (निशानेबाजी), हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वाश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (कुश्ती), अंतिम पंघल (कुश्ती), नाओरेम रोशिबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी), इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग).

द्रोणाचार्य अवॉर्ड: ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ). 

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम): जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस). 

ध्यानचंद अवॉर्ड (लाइफ टाइम): मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी).

Url Title
national-sports-awards-2023-arjuna-award-to-26-players-including-mohammed shami khelratna-to-satwik-and-chirag
Short Title
चिराग और सात्विक को मिला देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार, 26 एथलिट्स को मिला अर्जून
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2023
Caption

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2023, फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Date updated
Date published
Home Title

चिराग और सात्विक को मिला देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार, 26 एथलिट्स को अर्जून अवॉर्ड

Word Count
620
Author Type
Author