डीएनए हिंदी: खेलों की दुनिया में बड़ा मुकाम तय करने वाले कई खिलाड़ियों और कोच को आज राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2022 (National Sports Awards 2022) का वितरण किया. टेबल टेनिस स्टार शरत कमल अचंता को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. खेलों की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर कई अवॉर्ड विजेताओं ने हमारे सहयोगी चैनल जी न्यूज से अपनी दिल की बात शेयर की.
Sharath Kamal Achanta को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल अचंता ने खेल रत्न पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके 4 साल के प्रदर्शन को देखते हुए दिया गया है. खेल रत्न अवार्ड जो मुझे मिल रहा है, यह मेरी पिछले 4 साल की फॉर्म की वजह से है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मैंने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल जीता है.
President #DroupadiMurmu confers Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, 2022 on Sharath Kamal Achanta in recognition of his outstanding achievements in Table Tennis.#NationalSportsAwards2022 | @sharathkamal1 pic.twitter.com/D63LwQ31sH
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 30, 2022
उन्होंने कहा कि मेरी जीत अब सिर्फ मेरी नहीं है. जब मैं जीतता हूं तब बहुत से लोग भी मेरे साथ जीतते हैं. जब हारता हूं तो उन्हें निराश कर देता हूं. सरकार की तरफ से ये अवॉर्ड मिलना टेबल टेनिस के लिए एक बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने यह भी कहा कि वह एशियन गेम्स 2023 और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सितारों का फ्लॉप शो, बेकार गेंदबाजी... इन वजहों से वनडे सीरीज हार कर घर लौट रही टीम इंडिया
निखत जरीन को मिला अर्जुन अवॉर्ड
शूटिंग के लिए अर्जुन अवॉर्ड जीतकर एलावेनिवलारिवन ने कहा, यह अवॉर्ड जीतकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने कभी सोचा नहीं था यहां तक पहुंच पाऊंगी. स्पोर्ट्स की दुनिया में मुश्किलें हमेशा ही रहती हैं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. बॉक्सर निखत जरीन को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड के बाद अब मुझे और जिम्मेदारी का अहसास हो रहा है. भविष्य में भारत के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना मेरा सपना है.
President Droupadi Murmu presents the Arjuna award to Boxer Nikhat Zareen at the National Sports and Adventure Awards 2022 ceremony at Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/5RRFpXD7Z8
— ANI (@ANI) November 30, 2022
यह है विजेताओं की पूरी सूची
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड
शरत कमल अचंता
अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित खिलाड़ी
सीमा पूनिया (एथलेटिक्स), एल्डौस पाल (एथलेटिक्स), अविनाश साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन), एच एस प्रणय (बैडमिंटन), अमित (मुक्केबाजी), निकहत जरीन (मुक्केबाजी), भक्ति कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रज्ञानानंदा (शतरंज), दीप ग्रेस इक्का (हाकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लानबाल), सागर ओव्हालकर (मलखम्ब), इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), ओमप्रकाश मिठारवाल (निशानेबाजी), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशू), मानसी जोशी (पैरा बैडमिंटन), तरूण ढिल्लो (पैरा बैडमिंटन), स्वप्निल पाटिल (पैरा तैराकी), जर्लिन अनिका जे (बधिर बैडमिंटन).
द्रोणाचार्य अवॉर्ड
जीवनजोत सिंह तेजा (तीरंदाजी), मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा शिरूर (पैरा निशानेबाजी) और सुजीत मान (कुश्ती)
लाइफटाइम कैटेगरी
दिनेश लाड (क्रिकेट), बिमल घोष (फुटबॉल), राज सिंह (कुश्ती)
इन्हें मिलेगा ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
अश्विनी अकुंजी (एथलेटिक्स), धरमवीर सिंह (हाकी), बी सी सुरेश (कबड्डी), नीर बहादुर गुरंग (पैरा एथलेटिक्स)
यह भी पढ़ें: ऋतुराज के बल्ले से रुक नहीं रहा शतकों का सिलसिला, विजय हजारे ट्रॉफी में फिर काटा गदर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खेल रत्न जीतकर बोले शरत कमल अचंता, 4 साल के संघर्ष के बाद मिला सम्मान