आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसको अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. लेकिन टीम इंडिया की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और फिर विराट कोहली की खराब फॉर्म. कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़कर अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. लेकिन विराट कोहली अभी भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बीच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने विराट और रोहित को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
विराट-रोहित पर दिग्गज का बड़ा बयान
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने पीटीआई वीडियोज से बातचीत करते हुए रोहिच शर्मा और विराटो कोहली को लेकर कहा, "वो दोनों वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हैं. हमेशा से कहा जाता है कि कौशल स्थायी होती है और फॉर्म अस्थायी होती है. इसलिए वो दोनों फॉर्म में आ जाएंगे. रोहित शर्मा ने शतक बनाया और अब विराट भी फॉर्म में आ जाएंगे. भारत की जीत के लिए उन्हें फॉर्म में आना ही चाहिए."
मुरलीधरन ने पाकिस्तान और यूएई की पिच को लेकर कहा, "टूर्नामेंट में स्पिन गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण होगी. पाकिस्तान में विकेट स्पिनरों को लिए मददगार होती है और ऐसा यूएई में भी देखा जाएगा. मुझे लगता है कि स्पिनर्स इस टूर्नामेंट में अहम भुमिका निभाएंगे. दुनियाभर में कई अच्छे स्पिनर्स हैं. अगर भारत की बात करें, तो भारत के पास लगभग चार स्पिनर्स हैं. अफगानिस्तान की टीम के पास भी क्वालिटी स्पिनर्स हैं. लेकिन टीम इंडिया के पास ऑलराउंडर आक्रमण है. क्योंकि उनके पास अच्छे स्पिनर और अच्छे फास्टर भी हैं. हालांकि पाकिस्तान के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही है. उपमहाद्वीप देशों के पास इस तरह के खेल परिस्थितियों के लिए बराबरी आक्रमण है."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा-विराट कोहली
Champions Trophy 2025 से पहले विराट-रोहित पर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, कह दी ये बड़ी बात