आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर पर बड़ा दांव खेला था. मुंबई की टीम गजनफर पर और भी पैसे खर्च कर सकती है. पिछले काफी समय से मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाजी टीम का सबसे कमजोर कड़ी थी. जिसपर हेड कोच महेला जयवर्धने ने खूब काम किया है. इस ऑक्शन में टीम ने गजनफर के अलावा मिचेल सैंटनर को भी अपने साथ जोड़ा है.
मुंबई ने मेगा ऑक्शन में खर्च किए इतने करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अल्लाह गजनफर को अपने साथ जोड़ने के लिए खूब पैसे खर्च किए थे. गजनफर के लिए ऑक्शन में केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच बीड वार देखने को मिला था.
मेगा नीलामी में गजनफर की बेस कीमत मात्र 75 लाख रुपये थी. उनकी शानदार गेंदबाजी को देखते हुए मुंबई की टीम ने 4.8 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. पिछले आईपीएल सीजन में गजनफर केकेआर की टीम का हिस्सा थे. उनको मुजीब उर रहमान की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया था.
इंटरनेशनल क्रिकेट में हुई धमाकेदार एंट्री
युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को इसी साल अफगानिस्तान के लिए डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला. गजनफर ने अपना वनडे डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ किया था. इस मैच में अल्लाह गजनफर के विकेट का कॉलम खाली रहा था.
लेकिन इसके बाद गजनफर का इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा देखने को मिल रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में गजनफर ने सबसे ज्यादा 9 विकेट अपने नाम किए है. वही बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गजनफर ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. इसके साथ ही वो 3 मैचों की वनडे सीरीज के मोस्ट विकेट टेकर गेंदबाज रहे थे. जबकि आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू वनडे सीरीज में गजनफर को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी.
- Log in to post comments
ऑक्शन में 18 साल के क्रिकेटर पर मुंबई ने चला था दांव, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहा है धमाल, जानिए कौन है ये युवा स्टार