भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला देखने के लिए भारत के बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे.  सबने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को खूब इंजाय किया. इंग्लैंड के खिलाफ युवा ओपनर बल्लेबाज ऐसे बैंटिग कर रहा था.

जैसे मानो वो हर गेंद को सीमा रेखा से बाहर फेंक देंगे.  भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अभिषेक की पारी से अछूते नहीं रहे. वो अभिषेक की बल्लेबाजी देखकर उनके फैन बन गए. मुकेश अंबानी ने अभिषेक के अर्धशतक बनाने के बाद स्टैंड में खड़े होकर तालियां बजाई.

आखिरी टी20 में कर दी छक्कों की बारिश

भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में छक्कों की बारिश कर दी. वो भारत की ओर से टी20 प्रारुप के 1 पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए.  उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की पारी जिसमें 13 छक्के और 7 चौके देखने को मिले. 

वो टी20 इंटरनेशनल में 1 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. अभिषेक ने 17 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. तो वही 37 गेंदों पर सेंचुरी भी जड़ दी. अभिषेक की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर मुकेश अंबानी भी दंग रह गए. उन्होंने इस खिलाड़ी की फिफ्टी पूरी होने पर जमकर तालियां बजाईं. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस है. जिसका सारा काम उनके बेटे संभालते हैं. 

मैच देखने पहुंचे थे ये दिग्गज

भारत और इंग्लैंड के 5वें टी20 मैच को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान जैसे सितारे स्टेडियम पहुंचे थे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Mukesh Ambani can’t keep calm, gives standing ovation after Abhishek Sharma century
Short Title
अभिषेक शर्मा की पारी देख मुकेश अंबानी भी रह गए दंग, स्टेडियम से वायरल हुआ Video
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
abhishek sharma
Date updated
Date published
Home Title

अभिषेक शर्मा की पारी देख मुकेश अंबानी भी रह गए दंग,  स्टेडियम से वायरल हुआ Video

Word Count
345
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां अभिषेक शर्मा ने 54 गेंद पर 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी को देखकर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी दंग रह गए.