भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुकाबला देखने के लिए भारत के बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे थे. सबने अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी को खूब इंजाय किया. इंग्लैंड के खिलाफ युवा ओपनर बल्लेबाज ऐसे बैंटिग कर रहा था.
जैसे मानो वो हर गेंद को सीमा रेखा से बाहर फेंक देंगे. भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी अभिषेक की पारी से अछूते नहीं रहे. वो अभिषेक की बल्लेबाजी देखकर उनके फैन बन गए. मुकेश अंबानी ने अभिषेक के अर्धशतक बनाने के बाद स्टैंड में खड़े होकर तालियां बजाई.
आखिरी टी20 में कर दी छक्कों की बारिश
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच में छक्कों की बारिश कर दी. वो भारत की ओर से टी20 प्रारुप के 1 पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 135 रनों की पारी जिसमें 13 छक्के और 7 चौके देखने को मिले.
Even Mukesh Ambani saab is standing and clapping for Abhishek Sharma. Madness at Wankhede. pic.twitter.com/TGrQRGjfAN
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) February 2, 2025
वो टी20 इंटरनेशनल में 1 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. अभिषेक ने 17 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. तो वही 37 गेंदों पर सेंचुरी भी जड़ दी. अभिषेक की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर मुकेश अंबानी भी दंग रह गए. उन्होंने इस खिलाड़ी की फिफ्टी पूरी होने पर जमकर तालियां बजाईं. आपको बता दें कि मुकेश अंबानी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस है. जिसका सारा काम उनके बेटे संभालते हैं.
मैच देखने पहुंचे थे ये दिग्गज
भारत और इंग्लैंड के 5वें टी20 मैच को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान जैसे सितारे स्टेडियम पहुंचे थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अभिषेक शर्मा की पारी देख मुकेश अंबानी भी रह गए दंग, स्टेडियम से वायरल हुआ Video