डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया युजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई अपने माही का सपोर्ट कर रहा है. वायरल वीडियो में धोनी के मुंह से धुंए का गुबार निकलता साफ दिख रहा है. बता दें कि कैप्टन कूल पिछले कुछ दिनों से दुबई में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सियासी पिच पर 10 दिनों में ही क्लीन बोल्ड हो गए अंबाती रायडू, YSRCP पार्टी के साथ नहीं निभा पाए लंबी साझेदारी

सूट-बूट में धुंए का छल्ला उड़ाते माही

एमएस धोनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह किसी पार्टी या फंक्शन में नजर आ रहे हैं. लंबे बालों में सूट-बूट पहने माही हुक्का मुंह में लगाते हैं और फिर छल्ला बनाते हुए बाहर निकाल रहे हैं. उनके आसपास खड़े लोग भी हुक्का पीते दिख रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ये हर्बल शीशा है. इसमें तंबाकू नहीं होता है.

 

'धोनी को हुक्का पीना पसंद है'

ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान जॉर्ज बेली ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए खुलासा किया था कि धोनी युवाओं के साथ बॉन्ड बनाने के लिए हुक्का सेशन रखते थे. बेली ने कहा था कि धोनी को थोड़ा बहुत शीशा या हुक्का पीना पसंद है. वह अक्सर उसे अपने कमरे रखते थे. बता दें कि बेली आईपीएल में धोनी की अगुवाई में खेल चुके हैं. बेली ने सीएसके और राइजिंग सुपर जायंट्स के लिए माही की अगुवाई में खेला.

आईपीएल 2024 में फिर से मैदान पर दिखेंगे धोनी

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं. उन्होंने पिछले साल सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था. माही पूरा सीजन घुटने की चोट के साथ खेले थे. आईपीएल 2023 के बाद वह इसकी सर्जरी करा चुके हैं और रिकवर हो रहे हैं. पूरी तरह से फिट होकर आगामी सीजन में वह एक बार फिर मैदान पर उतर सकते हैं. माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MS Dhoni Smoking Hookah Video Goes Viral on Social Media Fans Reacted George Bailey Comment CSK
Short Title
हुक्का पीते दिखे एमएस धोनी, कैप्टन कूल के वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MS Dhoni Smoking Hookah Video Goes Viral on Social Media Fans Reacted George Bailey Comment CSK
Caption

जॉर्ज बेली ने खुलासा किया था कि धोनी को हुक्का पीना पसंद है

Date updated
Date published
Home Title

हुक्का पीते दिखे एमएस धोनी, कैप्टन कूल के वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

 

Word Count
425
Author Type
Author