डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया युजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उनकी आलोचना कर रहा है तो कोई अपने माही का सपोर्ट कर रहा है. वायरल वीडियो में धोनी के मुंह से धुंए का गुबार निकलता साफ दिख रहा है. बता दें कि कैप्टन कूल पिछले कुछ दिनों से दुबई में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सियासी पिच पर 10 दिनों में ही क्लीन बोल्ड हो गए अंबाती रायडू, YSRCP पार्टी के साथ नहीं निभा पाए लंबी साझेदारी
सूट-बूट में धुंए का छल्ला उड़ाते माही
एमएस धोनी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह किसी पार्टी या फंक्शन में नजर आ रहे हैं. लंबे बालों में सूट-बूट पहने माही हुक्का मुंह में लगाते हैं और फिर छल्ला बनाते हुए बाहर निकाल रहे हैं. उनके आसपास खड़े लोग भी हुक्का पीते दिख रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि ये हर्बल शीशा है. इसमें तंबाकू नहीं होता है.
Herbal shisha hay! It's good for health and contains no tobacco 👍🏼
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 6, 2024
Stop trolling MS Dhoni! He's a legend. Rival fans should stay away from Mahi ❌ pic.twitter.com/F1SjaEY7ya
'धोनी को हुक्का पीना पसंद है'
ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान जॉर्ज बेली ने क्रिकेट.कॉम.एयू से बात करते हुए खुलासा किया था कि धोनी युवाओं के साथ बॉन्ड बनाने के लिए हुक्का सेशन रखते थे. बेली ने कहा था कि धोनी को थोड़ा बहुत शीशा या हुक्का पीना पसंद है. वह अक्सर उसे अपने कमरे रखते थे. बता दें कि बेली आईपीएल में धोनी की अगुवाई में खेल चुके हैं. बेली ने सीएसके और राइजिंग सुपर जायंट्स के लिए माही की अगुवाई में खेला.
आईपीएल 2024 में फिर से मैदान पर दिखेंगे धोनी
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी अब सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं. उन्होंने पिछले साल सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था. माही पूरा सीजन घुटने की चोट के साथ खेले थे. आईपीएल 2023 के बाद वह इसकी सर्जरी करा चुके हैं और रिकवर हो रहे हैं. पूरी तरह से फिट होकर आगामी सीजन में वह एक बार फिर मैदान पर उतर सकते हैं. माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हुक्का पीते दिखे एमएस धोनी, कैप्टन कूल के वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश