बीसीसीआई ने रविवार 16 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया था. आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. वहीं बीसीसीआई ने एमएस धोनी की एक तस्वीर साझा की है, जिसके बाद ऐसा कयास लगने लगा है कि धोनी का आखिरी बार आईपीएल खेलेंगे. इस पोस्ट से कहा जा रहा है कि सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आईपीएल 2025 फेयरवेल सीजन होगा. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई ने ऐसा क्या पोस्ट किया है.
बीसीसीआई ने शेयर की पोस्ट
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपने एक्स अकाउंट पर एमएस धोनी की फोटो शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चेपॉक में थाला की वापसी. एमएस धोनी का विदाई आईपीएल सीजन 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ शुरू होगा. आईपीएल 2025 में अध्याय शुरू होता है, क्या आप तैयार हैं?"
𝐓𝐡𝐚𝐥𝐚 𝐢𝐬 𝐛𝐚𝐜𝐤 𝐚𝐭 𝐂𝐡𝐞𝐩𝐚𝐮𝐤! 💛🔙
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 16, 2025
MS Dhoni’s farewell #IPL season kicks off on March 23 with a blockbuster clash against arch-rivals Mumbai Indians. 🐐💛
An unforgettable chapter begins in IPL 2025 – are you ready? 🏏#IPL2025 #MSDhoni pic.twitter.com/n1TUia3ww4
कई सीजन लग चुके हैं धोनी के संन्यास के कयास
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. लेकिन आईपीएल लगातार खेलते हुए आ रहे हैं. 43 वर्षीय धोनी पर कयास लग रहा है कि ये उनक आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं कि ऐसे कयास लग हों. कई सीजन ऐसा कहा जा रहा था कि धोनी ये आखिरी सीजन है. लेकिन हर बार धोनी ने सभी को गलत साबित किया. हालांकि अब बीसीसीआई के इस पोस्ट से इसपर चर्चा शुरू हो गई है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई धोनी का आखिरी सीजम है या नहीं.
4 करोड रुपये लेंगे धोनी
गौरतलब है कि इस बार एमएस धोनी की आईपीएल सैलरी महज 4 करोड़ रुपये ही है. दरअसल, बीसीसीआई ने एक नियम दोबारा लागू किया है, जो साल 2008 में लागू किया गया था और फिर कुछ सालों बाद उसे बंद कर दिया था. लेकिन अब फिर बीसीसीआई उस नियम का लागू किया है. इस नियम के तहत जिस खिलाड़ी ने 5 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है यानी 5 साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है वो आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर होगा. इसी वजह से धोनी को बतौर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन किया गया और उन्हें 4 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनने में चयनकर्ताओं से हो गई गलती! R Ashwin ने टूर्नामेंट से पहले बताई टीम इंडिया
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025-MS Dhoni
क्या धोनी रिटायर होने वाले हैं, बीसीसीआई के पोस्ट से लगने लगे कयास