आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने विजयी शुरुआत की है. रविवार को अपने पहले मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. मैच में वैसे तो धोनी के नाम कुछ खास नहीं रहा, लेकिन नूर अहमद की गेंद पर उनकी स्टंपिंग ने पुराने दिनों की यादें ताजा कर दीं. मैच खत्म होने के बाद धोनी ने चेन्नई की कप्तानी और आईपीएल में क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री पर बड़े खुलासे किए. धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बातचीत की.
जियो हॉटस्टार से बातचीत में धोनी ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री अच्छी शुरुआत है. भोजपुरी भाषा की कमेंट्री की खास तौर पर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह जोश से भरा होता है. इसे सुनकर उन्हें पुराने समय की रेडियो कमेंट्री याद आ गई. रेडियो कमेंट्री में बेहद रोचक होते थे और भोजपुरी कमेंट्री में भी उन्हें ऐसा ही अहसास होता है. बता दें कि आईपीएल 2025 में जियो हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हरियाणवी, मराठी और भोजपुरी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री का प्रसारण किया जा रहा है. भोजपुरी में कमेंट्री करने वालों में एक्टर और सांसद रवि किशन तथा विशाल सिंह के अलावा पुराने खिलाड़ी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः CSK vs MI: फिर हार से हुई Mumbai Indians की 'ओपनिंग', 13 साल से पीछा नहीं छोड़ रहा Nita Ambani की टीम का ये 'भूत'
धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. उनकी जगह रितुराज गायकवाड़ कप्तान बने, लेकिन आम धारणा यही है कि अब भी अधिकांश फैसले धोनी ही लेते हैं. धोनी ने इससे इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि मैदान पर 99 फीसदी फैसले गायकवाड़ ही लेते हैं, चाहे मामला बॉलिंग में बदलाव का हो या फील्ड प्लेसमेंट का. वे उन्हें केवल सलाह देते हैं, लेकिन मानना या नहीं मानना गायकवाड़ पर निर्भर करता है.धोनी ने बताया कि इस सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने गायकवाड़ से कहा कि वे फैसले लेने की प्रक्रिया से यथासंभव दूर रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः DC VS LSG मैच के ये 5 खतरनाक खिलाड़ी, जो विशाखापत्तनम में मचाएंगे धमाल
धोनी ने विराट कोहली के साथ अपने संबंधों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग अब मजबूत दोस्ती में बदल चुकी है. जब दोनों टीम में साथ खेलते थे, तब विराट अक्सर उनसे बातचीत करते थे. तब यह बातचीत टीम के कप्तान और एक खिलाड़ी के बीच होती थी. वे अब भी बात करते हैं, लेकिन इसमें दोस्ती का भाव ज्यादा होता है. साथ में, एक-दूसरे का सम्मान भी करते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भोजपुरी नीमन बा...IPL में रीजनल कमेंट्री की MS Dhoni ने की तारीफ, Virat Kohli संग बॉन्डिंग और CSK की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात