भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन के रुप में अच्छी खासी रकम देती है. ताकि रिटायरमेंट के बाद क्रिकेटर अपना गुजारा बेहतर तरीके से कर सके. आज हम आपको भारत के ऐसे ही 2 पूर्व क्रिकेटर के पेंशन के बारे में बताने वाले है.

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली को बीसीसीआई पेंशन देती है. मगर दोनों के पेंशन में काफी बड़ा अंतर देखने को मिलता है. हाल ही में विनोद कांबली अपने स्वास्थ को लेकर काफी चर्चा का विषय बने थे. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इसका खुलासा खुद विनोद कांबली ने किया था. आइए जानें दोनों क्रिकेटरों को कितनी मिलती है पेंशन. 

विनोद कांबली के कितनी मिलती है पेंशन 

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मुकाबला खेला है. जिसमें उनके बल्ले से 1084 रन और 2477 रन बनाए है. उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी. मगर अपनी खराब आदतों की वजह से उनका क्रिकेटिंग करियर कुछ खास नहीं रहा. 

विनोद कांबली ने 15 अगस्त 2009 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से बीसीसीआई उनको पेंशन दे रही है. कांबली के पास कुल संपत्ति 12 से 13 करोड़ रुपये हुआ करती थी. मगर इस समय उनको बीसीसीआई की तरफ से मिल रहे  30000 रुपये की पेंशन पर ही गुजारा करना पड़ रहा है. कांबली के पास बांद्रा में एक घर है. जिसकी कीमत लगभग 8 करोड़ के करीब है. 

कांबली ने भारत के लिए 25 से कम टेस्ट मैच खेले है. जिसकी वजह से उनको सिर्फ 30000 रुपये ही पेंशन के तौर पर बीसीसीआई देती है. 

पूर्व कप्तान को कितनी मिलती है पेंशन 
 

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. उनकी कप्तानी में भारत का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. इसके साथ ही उनका करियर बतौर बल्लेबाज भी सफल रहा है. धोनी ने भारत के लिए 3 तीनों प्रारुपों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. एमएस धोनी ने 90 टेस्ट , 350 वनडे और 98 टी20 मुकाबला खेला है. जिसमें उनके बल्ले से टेस्ट में 4876  रन, वनडे में 10773 रन और टी20 में 1617 रन बनाए है. 

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बीसीसीआई पेंशन के रुप में 70000 रुपये देती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने 25 से ज्यादा टेस्ट मैच भारत के लिए खेले है. पहले ये रकम 50000 रुपये हुआ करती थी.

जिसको कुछ साल पहले बीसीसीआई ने बढ़ाया था. हालांकि धोनी के लिए ये पैसे कुछ मायने नहीं रखते होंगे. क्योंकि उनको आईपीएल से ही 4 करोड़ रुपये मिलते है. इसके अलावा धोनी के पास कई कंपनी के एड भी करते है. जिससे उनकी कमाई होती है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
MS Dhoni or Vinod Kambli? To whom does BCCI give more pension? cricketers pension criteria
Short Title
एमएस धोनी या विनोद कांबली? BCCI किसे देती है ज्यादा पेंशन, जानिए पूरा हाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MS Dhoni vs Vinod Kambli
Date updated
Date published
Home Title

MS Dhoni vs Vinod Kambli: एमएस धोनी या विनोद कांबली? BCCI किसे देती है ज्यादा पेंशन

Word Count
486
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने पूर्व क्रिकेटर्स को संन्यास लेने के बाद पेंशन के तौर पर एक रकम देती है. जोकि खिलाड़ी के मैच पर तय होती है.