डीएनए हिंदी: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फाइनल मैच खेलने से बैन किया जा सकता है. अब अगर रविवार को होने वाले फाइनल मैच में धोनी नहीं खेल पाते हैं तो यह सीएसके के लिए झटका होगा. दरअसल,अपने पिछले मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर में खेलते हुए धोनी ने जानबूझकर अंपायरों का समय बर्बाद किया है. ऐसे में अगर एक्शन लिया गया तो धोनी फाइनल मैच में नहीं दिखाई देंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफायर-1 जीतकर फाइनल खेलने जा रही है. वहीं, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर-2 खेला जाएगा. इन दोनों के बीच जो टीम जीतेगी, वह CSK से मैच लड़ेगी. अब अगर धोनी अपनी गलती के लिए बैन कर दिए जाते हैं तो धोनी फैंस के लिए बेहद बुरी खबर होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गौतम गंभीर पर मीम्स का सिलसिला जारी, विराट कोहली से लेकर धोनी तक फैंस कर रहे हिसाब चुकता
क्या फाइनल मैच में दिखेंगे धोनी?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में संदेह जताया गया है कि शायद धोनी फाइनल मैच में न दिखाई दें. इसके पीछे की वजह है उनकी एक गलती. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर-1 में अंपायर से बहस करते दिखे थे. इनकी बहसबाजी की वजह से करीब 4 मिनट तक मैच रुका रहा था. अब अगर धोनी इस मामले में गलत पाए जाते हैं तो उन पर एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पैसों के लिए अपने देश से ही तोड़ा नाता, इस क्रिकेटर के फैसले से पूरा क्रिकेट जगत हैरान मैच के दौरान क्या हुआ था?
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच हो रहा था.गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK गेंदबाजी कर रही थी. इसी दौरान दूसरा ओवर डालने आए मथीशा पथिराना को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया. इसी को लेकर धोनी अंपायर से बात करने लगे. जिसकी वजह से मैच रुका रहा. जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले पर अभी तक किसी का भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. आपको यह भी बता दें कि मौजूदा सीजन में धोनी पर एक बार स्लो ओवर रेट का जुर्माना भी लग चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 का फाइनल नहीं खेल पाएंगे Dhoni? पढ़ें क्यों मंडरा रहा है CSK कप्तान पर बैन होने का खतरा