डीएनए हिंदी: गुरुवार को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मैच का अपना पहला विकेट हासिल करते ही इतिहास रच दिया. वह आईपीएल (IPL History) के इतिहास में सबसे अधिक विकेट (Most Wickets In IPL) हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ड्वेन ब्रावो के नाम यह रिकॉर्ड था. ब्रावो ने पिछले सीजन तक 183 विकेट हासिल किए थे. चहल को नया कीर्तिमान रचने के लिए आज सिर्फ एक विकेट की तलाश थी. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा (Nitish Rana) को पवेलियन भेजकर ये कारनामा किया. 

युजवेंद्र चहल ने अब तक इस सीजन 12 मैचों की 12 पारियों में 19.33 की औसत से 18 विकेट हासिल किए हैं. वह आईपीएल 2023 की शुरुआत से ही पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. चहल ने इस सीजन 8.12 की इकॉनमी से रन दिए हैं. चहल ने अब तक आईपीएल के इतिहास में 144 मैच खेले हैं और 184 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं जो उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इस सीजन वह 17 रन देकर 4 विकेट हासिल कर चुके हैं जो उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 

अब तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

  1. युजवेंद्र चहल - 184
  2. ड्वेन ब्रावो- 183
  3. पीयुष चावला- 174
  4. अमित मिश्रा- 172
  5. रविचंद्रन अश्विन- 171

ये भी पढ़ें: अब इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज देश के लिए कब खेलेगा, मुंबई इंडियंस करेगी इस बात का फैसला?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Most wickets in ipl yuzvendra chahal becomes the highest wicket taker in the indian premier league
Short Title
Yuzvendra Chahal ने रचा नया कीर्तिमान, बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Most wickets in ipl yuzvendra chahal becomes the highest wicket taker in the indian premier league
Caption

Most wickets in ipl yuzvendra chahal becomes the highest wicket taker in the indian premier league

Date updated
Date published
Home Title

चहल ने रचा नया कीर्तिमान, बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज