डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल अपनी टीम को काफी शानदार शुरुआत दे रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज लगातार तेजी से रन बना रहे हैं और एक अच्छी पार्टनरशिप भी कर रहे हैं. रोहित और शुभमन की जोड़ी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गई है. ऐसी उम्मीद है कि ये जोड़ी अगले कई मैचों में ऐसे ही प्रदर्शन करती रहेगी और कई रिकॉर्ड अपने नाम करेगी. आइए जानते हैं कि भारत के लिए वनडे क्रिकेट में किस जोड़ी ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत पर चीटिंग का लगाया आरोप तो शमी ने उधेड़ दी बखियां

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने एक साल 1998 में मिलकर 1635 रन बनाए थे. हालांकि भारत के लिए ये अब तक की सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप है. गांगुली और सचिन के बीच कई साल पार्टनरशिप देखने को मिली है, जहां दोनों जमकर रन बनाते दिखे थे. उसके बाद साल 2002 में भी गांगुली और सचिन ने मिलकर 1483 रन बनाए थे. 

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है. इस मामल में ये जोड़ी तीसरे स्थान पर हैं. इस जोड़ी ने साल 1999 में 1381 रन बनाए थे. 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के मामले में रिकॉर्ड बना लिया है और उन्होंने एक साल 2023 में 1322 रन बनाए है और साथ ही सबसे रनों की पार्टनरशिप के मामले में चौथे स्थान पर भी पहुंच गए हैं. हालांकि दोनों को इस साल अभी कई और मुकाबले खेलने है, जिससे वो और रन बनाकर इस लिस्ट में आगे जा सकते हैं. 

रोहित शर्मा और शिखर धवन

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं और इस मामले में पांचवे स्थान पर भी हैं. दोनों ने मिलकर साल 2013 में 1271 रन बनाए थे. 

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने कई बार एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस बार दोनों ने साल 2007 में 1192 रन बनाए थे. 

सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग

सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों ने मिलकर साल 2002 में 1055 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा और केएल राहुल

रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इस जोड़ी ने साल 2019 में एक दूसरे के साथ मिलकर 1008 रन बनाए थे. 

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने साल 1997 में 977 रन और साल 2001 में 925 रन बनाए थे. गांगुली और सचिन ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कई बार एक साल में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
most partnership runs in odi for india in calendar year shubman gill rohit sharma see list
Short Title
भारत के लिए इन बल्लेबाजों के बीच वनडे में हुई सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
most partnership runs in odi for india in calendar year shubman gill rohit sharma see list
Caption

most partnership runs in odi for india in calendar year shubman gill rohit sharma see list

Date updated
Date published
Home Title

भारत के लिए इन बल्लेबाजों के बीच वनडे में हुई सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप

Word Count
534