डीएनए हिंदी: कतर (Qatar) में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में उलटफेर होने का दौर नॉकआउट में भी जारी है. शनिवार को एक और दिग्गज टीम पुर्तगाल (Portugal) को भी क्वार्टर फाइनल में ही मोरक्को के हाथों बाहर का रास्ता देखना पड़ा. पुर्तगाल को 0-1 से हराकर मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आज तक की पहली अफ्रीकी टीम बन गया है. मोरक्को की टीम पहली बार वर्ल्ड कप क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी और पहली ही बार में उसने अपना नाम इतिहास की किताबों में दर्ज कर लिया. मोरक्को के लिए यूसुफ एन-नेस्यारी (Youssef En-Nesyri) हीरो साबित हुए, जिन्होंने पहला हाफ खत्म होने से तीन मिनट पहले 42वें मिनट में शानदार हेडर से पुर्तगाली गोलकीपर डियोगो कोस्टा (Portugal goalkeeper Diogo Costa) और डिफेंडर रूबेन डियास (Ruben Dias) को छकाते हुए गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा दिया. मोरक्को को मिली 1-0 की इस बढ़त को कोई भी पुर्तगाली स्टार कम नहीं कर सका और इतिहास बन गया.

दो बार गोल चूक चुके थे एन-नेस्यारी

यूसुफ एन-नेस्यारी ने मोरक्को के लिए शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. उनके सामने पुर्तगाली डिफेंस थोड़ा फीका दिखाई दे रहा था. इसके चलते वे दो बार गोल करने की स्थिति में पहुंचे, लेकिन दोनों ही बार उनका हेडर गोलपोस्ट के ऊपरी बार से टकराकर बेकार हो गया. हालांकि तीसरे मौके को उन्होंने बिल्कुल चूकने नहीं दिया और अपना नाम हमेशा के लिए फुटबॉल के स्वर्णाक्षरों में लिखवा लिया.

रोनाल्डो को बेंच पर बैठाना पड़ा भारी

पुर्तगाल के लिए कोच फर्नांडो (Fernando) का अतिआत्मविश्वास भी नुकसानदेह साबित हुआ, जिन्होंने लगातार दूसरे मैच में अपनी टीम के सबसे बड़े स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को बेंच पर बैठाने का निर्णय लिया. इससे पहले फर्नांडो ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ अंतिम-16 के मैच में भी रोनाल्डो को बेंच पर बैठाए रखा था. उस मैच में टीम को 6-1 से जीत मिली थी. इसी कारण फर्नांडो ने यहां भी 5 बार के बैलन डि ऑर विजेता रोनाल्डो के बिना पिछले मैच की टीम को ही मैदान में उतारा. उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को के खिलाफ यह अति आत्मविश्वास पुर्तगाली टीम को भारी पड़ गया.

रोनाल्डो सब्सिट्यूट के तौर पर आए और रिकॉर्ड बन गया

रोनाल्डो को आखिरकार फर्नांडो ने 51वें मिनट में सब्सिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मैदान में उतारा. रोनाल्डो के मैदान में कदम रखते ही एक रिकॉर्ड बन गया. यह रोनाल्डो का 196वां इंटरनेशनल मैच था और उन्होंने इसके साथ ही सबसे ज्यादा इंटरनेशनल कैप्स का कुवैत के बादर अल-मुतावा (Bader Al-Mutawa) का वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबर कर लिया. लेकिन मैच के दूसरे हाफ में मैदान में आने के बावजूद रोनाल्डो टीम को जीत नहीं दिला सके और इसका दुख नंबर-7 जर्सी पहने रोनाल्डो की आंखों में मैच खत्म होने की सीटी बजने के बाद आंसुओं के तौर पर दिखाई भी दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Morocco vs Portugal FIFA World Cup 2022 MAR beat POR 1-0 and become first African team to reach semifinal
Short Title
FIFA World Cup 2022 में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cristiano Ronaldo
Caption

Cristiano Ronaldo अपनी टीम की हार के बाद दुख जताते हुए.

Date updated
Date published
Home Title

फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को ने रचा इतिहास, पुर्तगाल को हरा सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अफ्रीकी देश बना