डीएनए हिंदी: जिस मुकाबले को दुनिया के ज्यादातर फुटबॉल प्रेमी उलटफेर कह रही है दरअसल उन्होंने जीतने वाली टीम की मेहनत ही नहीं देखी. शनिवार को मोरक्को (Morocco Football Team) ने क्वार्टरफाइनल में अपने से कहीं ज्यादा ताकतवर टीम पुर्तगाल (Portugal Football Team) को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल (FIFA World Cup 2022 Semifinals) में जगह पक्की कर ली. फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के अंतिम चार में पहुंचने वाले मोरक्को अफ्रीका की पहली टीम बन गई है. इससे पहले क्वार्टरफाइनल तक अफ्रीकी टीमें पहुंचती रही हैं. जिसमें कैमरून, सेनेगल और घाना 2010 की टीमें भी शामिल हैं. सेमीफाइनल में मोरक्को का मुकाबला डिफेंसडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा.
10 साल बाद दोनों लेफ्टी बैट्समैन पारी की शुरुआत करने उतरे, जानें इससे पहले किसने किया था ये काम
मोरक्को की टीम अचानक ही फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. इसके पीछे उनके सालों की मेहनत और लगन लगी है. मोरक्को पर शासन कर रहे किंग मोहम्मद VI ने भी इस टीम के लिए अपना योगदान दिया है. उन्होंने मोरक्को के विकास के लिए आर्थिक मदद प्रदान की है. मोरक्को ने इस फीफा वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अजेय रही है. अपने ग्रुप में पहला ही मुकाबला ड्रॉ खेलने वाली मोरक्को ने बेल्जियन और कनाडा को हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
अब तक सिर्फ एक गोल किया कंसीड
प्री-क्वार्टरफाइनल में उनका सामना स्पेन जैसी मजबूत टीम से हुआ. निर्धारित समय में स्कोर 0-0 रहने के बाद मुकाबले का परिणाम शूटआउट से हुआ जहां मोरक्को ने 3-0 से जीत हासिल कर ली. क्वार्टर में पुर्तगाल को हराने वाली मोरक्को हर कदम पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. सबसे शानदार बात ये है कि अब तक अपने से ऊंची रैंक वाली जिस टीम से भी इस वर्ल्ड कप में मोरक्को ने सामना किया है, गोल नहीं खाया है और क्लीन शीट हासिल की है. सिर्फ कनाडा के खिलाफ उन्होंने एक गोल कंसीड किया है जो उनसे रैंकिंग में नीचे हैं. यहां तक की शूटआउट में भी स्पेन की टीम मोरक्को के गोलकीपर को छक्का नहीं पाई थी. अब 15 दिसंबर को मोरक्को फ्रांस के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
मोरक्को का इतिहास
मोरक्को उत्तर अफ्रीका में बसा हुआ एक ऐसा देश है, जिसका इतिहास काफी पुराना है. यह एक मुस्लिम देश है और अरबी यहां की भाषा है. मोरक्को की राजधानी रबात है. इस देश की जनसंख्या लगभग 3.5 करोड़ है. इस देश में स्पेन, फ्रांस से आए हुए लोग भी बसते हैं. 1956 में इस देश को आजादी मिली थी उससे पहले यहां आधे मिलियन यूरोपीयन रहते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उस मोरक्को की कहानी, जिसने रोनाल्डो सहित पूरे पुर्तगाल को रुलाया