डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और एशिया कप के फाइनल मैच पर भी एक्स (ट्विटर) हैंडल से मजेदार ट्वीट किया है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की तारीफ करते हुए लिखा कि आज उनकी स्पीड लिमिट पर कोई चालान नहीं लगेगा. सिराज के तूफानी 6 विकेट की बदौलत भारत ने श्रीलंका की पूरी टीम को सिर्फ 50 रन के स्कोर पर रोक दिया. टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला जीतकर आठवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है. इसके साथ ही भारतीय टीम की विश्व कप के लिए इरादों की भी झलक दिख गई है. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है.
दिल्ली पुलिस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से सिराज की तारीफ करते हुए पोस्ट किया, 'आज सिराज की स्पीड के लिए कोई चालान नहीं है.' सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवर डाले और सिर्फ 21 रन दिए. उन्होंने इस मैच में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में यह उनका अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है और यह पहली बार हुआ है जब उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला है.
No speed challans for #Siraj today.#AsiaCupFinals#AsiaCup2023#INDvsSL
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 17, 2023
यह भी पढ़ें: पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
1 ओवर में चटकाए 4 विकेट
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में मोहम्मद सिराज की गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए आग बन गई. उन्होंने पारी के चौथे ओवर में 4 श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. सिराज ने पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, समाराविक्रमा, असालंका, धनंजय डी सिल्वा, और कप्तान दासुन शनाका को चलता किया. इसमें से दो बल्लेबाज विक्रमा और शनाका तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया है.
यह भी पढ़ें: कोलंबो में कहर बन टूटे सिराज, बारिश से मिला फायदा या फेल रही श्रीलंकाई टीम?
भारत ने 8वीं बार जीता एशिया कप
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीता है. इससे पहले 2018 में भारत ने यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीता था. हालांकि पिछले साल यूएई में हुई टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर सुपर-4 में खत्म हो गया था. पिछले साल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ था जिसमें श्रीलंकाई टीम विजेता रही थी. हालांकि, इस बार भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर पिछले साल की कसक पूरी कर ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिराज की गेंदबाजी पर दिल्ली पुलिस भी फिदा, देखें कैसे किया चालान फ्री