भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल नहीं किया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद से सिराज ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी सिराज को नहीं चुना गया था. इस बीच सिराज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें सिराज गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. सिराज के साथ दिग्गज सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले भी गाना गा रही हैं.
सिराज ने जनाई भोसले के साथ गाया गाना
जनाई भोसले ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मोहम्मद सिराज के साथ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. जनाई ने अपने इंस्टा पर वीडियो शेयर करते हुए सिराज को भी मेंशन किया है. जनाई ने कैप्शन भी दिया है. उन्होंने ये लिखा, "उस व्यक्ति के लिए जो हममें से बहुतों के लिए अपने सपनों को पूरा करने का कारण है." आप वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि दोनों मिलकर "कहती है ये राते जागी ना सोई ना" गाना गा रहे हैं.
बुमराह के बाहर होने के बाद भी नहीं मिली सिराज
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद ऐसा लग रहा था कि सिराज का मौका मिलेगा. लेकिन चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया. बुमराह की जगह हर्षित राणा को मौका मिल गया.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें- क्या धोनी रिटायर होने वाले हैं, बीसीसीआई के पोस्ट से लगने लगे कयास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mohammed Siraj
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर होने के बाद सिंगर बने Siraj, आशा भोसले की पोती के साथ गाया गाना- Video