आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्ता रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम की घोषणा की. इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं अब सिराज ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अब सिराज रणजी ट्रॉफी के आखिरी चरण में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
सिराज ने लिया बड़ा फैसला
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू हो रहा है. इस बार कई स्टार्स खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई के सख्त आदेश हैं कि हर किसी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा, जिसे नहीं खेलना है, वो अपनी मेडिकल रिपोर्ट दिखाए. इसी वजह से कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मोहम्मद सिराज 30 जनवरी से होने वाले हैदराबाद बनाम विदर्भ मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
रोहित ने सिराज को बाहर करने की दी थी खास वजह
आपको बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुनने पर एक खास वजह दी थी. उन्होंने कहा था कि सिराज एक अच्छे गेंदबाज हैं. लेकिन पुरानी गेंद से वो कम असरदार साबित होते हैं. हालांकि वो नई गेंद के अच्छे खिलाड़ी है. हम वो खिलाड़ी चुनन रहे हैं, जो हमारे प्लान के हिसाब से सटीक बैठे.
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज का पिछले कई सालों से वनडे में काफी घातक प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 2022 से 2024 तक वनडे में 71 विकेट चटकाए हैं. इस अवधि में सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. पूरी दुनिया में ऐसा कोई तेज गेंदबाज नहीं है, जिसने इस अवधि में सिराज से ज्यादा विकेट लिए हों.
यह भी पढ़ें- वानखेड़े में इस खास मौके पर दिखे कई दिग्गज, रोहित शर्मा ने डांस मूव से लूटी महफिल
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मोहम्मद सिराज
Champions Trophy के लिए टीम से ड्रॉप होने के बाद रणजी खेलेंगे Mohammed Siraj! गेंदबाज ने लिया बड़ा फैसला