भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद शमी की वापसी का इंतजार पूरे भारत को है. दरअसल, 2023 वर्ल्ड कप के बाद से शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले ऐसा लग रहा था कि शमी वापसी कर लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं अब भारत को इसी साल नंवबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जिससे पहले स्टार गेंदबाज ने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
रेवस्पोर्ट्स ग्लोबल के अनुसार, मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, "मुझे अब दर्द बिल्कुल भी नहीं है और न ही किसी तरह का दर्द है. कल बेंगलुरु में गेंदबाजी सेशन में काफी अच्छा लगा. मैं ये बताना चाहता हूं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाउंगा. इसके लिए मुझे 2-3 रणजी ट्रॉफी में घरेलु मैच खेलने हैं."
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलु टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस साबित करेंगे. ये दिलचस्प होगा कि शमी कैसा प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने आखिरी बार 19 नवंबर 2023 में आखिरी मैच खेला था. हालांकि टीम में वापसी के लिए शमी के पास रणजी ट्रॉफी एक अच्छा विकल्प है.
वर्ल्ड कप 2023 में काटा था कदर
मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत मैचों के लिए मौका नहीं मिला था. लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला और पहले ही मैच में उन्होंने गदर काट दिया. शमी ने शुरुआती 4 मैच नहीं खेले थे और उसके बाद भी वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. शमी ने 7 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान 3 बार पंजा भी खोला और साथ ही एक बार 7 विकेट भी झटके थे.
यह भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट से पहले कीर्तन में शामिल Virat Kohli, वाइफ अनुष्का भी आईं नजर- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज...' Mohammed Shami ने अपनी फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट