भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में खेला था. जिसके बाद मोहम्मद शमी को चोट की सर्जरी करवानी पड़ी थी.

जिससे अभी तक शमी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. मगर क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं. उनपर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. 

इंग्लैंड के खिलाफ हो सकती है वापसी 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी पर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) कड़ी नजर बनाए रखी है. उनको रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैच खेलने के बाद पैर में सूजन आ गई थी. जिसकी वजह से शमी को बीसीसीआई ने बॉर्डर - गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से मना कर दिया गया था. 

मोहम्मद शमी को बंगाल की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में जगह मिली है. वो नॉकआउट मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. जिसमें उनका फिटनेस ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह बनाने की चाबी होगी. खुद शमी कई बार कह चुके हैं कि वो टीम में वापसी के लिए तैयार है. मगर रिपोर्ट के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान शमी के साथ फिजियो ट्रेनर होगा. 

एनसीए की बिना मंजूरी के नहीं होगी वापसी 

मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए एनसीए की मंजूरी जरुर होगी. जब तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी शमी को पूरी तरह से फिट नहीं घोषित कर देती है. एनसीए की हरी झंडी मिलते ही शमी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल कर लिया जाएगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से मोहम्मद शमी का टीम में आना काफी अहम हो गया है. क्योंकि उनके पास बड़े टूर्नांमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का पूरा अनुभव मौजूद है. वनडे विश्व कप 2023 में शमी ने ऐसा करके दिखाया था. जसप्रीत बुमराह के साथ शमी अगर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे. तो भारत का गेंदबाजी अटैक और मजबूत हो जाएगा. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
Mohammed Shami likely to make ODI comeback vs England, in contention for a spot in Champions Trophy Report
Short Title
Mohammed Shami: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी कर सकते है वापसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammad Shami
Date updated
Date published
Home Title

मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले करेंगे टीम में वापसी! इस टूर्नामेंट में खेलते हुए आ सकते हैं नजर

Word Count
374
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकती है. मगर शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए एनसीए से हरी झंडी की जरूरत होगी.