भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया, जिसके पांचवें दिन (20) कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस करारी हार के बाद मायूस भारतीय खेमे उस समय बड़ी खुशखबरी मिली, जब चोट के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक घंटे तक गेंदबाजी का अभ्यास किया. शमी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सेंटर पिच पर असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने एहतियात के तौर पर अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की उम्मीद बढ़ी
शमी पिछले साल नवंबर के बाद से ही मैदान से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था. शमी के टखने की सर्जरी हुई थी. अब वो मैच फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं. शमी को लेकर उम्मीद की जा रही थी वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उनके घुटने में सूजन आ गई थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने संदेह जताया था कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो सकते हैं. रोहित ने कहा था कि वो अनफिट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते. हालांकि अब शमी को नेट्स में गेंदबाजी करते देख, उनके ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद बढ़ गई है.
न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने कहा था, "इस समय हमारे लिए यह कहना मुश्किल है कि वह इस सीरीज या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए फिट होंगे या नहीं. हाल ही में उनके घुटने में सूजन आ गई थी. वह 100 प्रतिशत फिट होने वाले थे कि उनके घुटने में सूजन आ गई, जिससे उनकी रिकवरी में थोड़ी देरी हुई. इसलिए उन्हें फिर से शुरुआत करनी पड़ी. अभी वह एनसीए में हैं और फिजियो और डॉक्टरों के साथ काम कर रहे हैं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, मैदान पर लौटा रोहित शर्मा का सबसे घातक हथियार