भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हो. दोनों ही दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. वहीं अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इस आईसीसी इवेंट से पहले विराट और रोहित ने घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है, जिससे वो दोबारा अपनी फॉर्म में वापसी कर सके. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद कैफ ने विराट-रोहित को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "विराट कोहली हार नहीं मानते हैं भाई. वो कमबैक हमेशा करते हैं.व्हाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें राइट ऑफ बिल्कुल न करें. पिक्चर अभी बाकी है दोस्त. वनडे में उनके नाम 50 शतक हैं और वो 13000 के करीब रन. जो भी टेस्ट क्रिकेट में हुआ भूल जाओ उसे. सफेद गेंद से बंदा अलग खेलता है. रोहित को लेकर बोले- रोहित आपको दमदार शुरुआत देते हैं. वो ओपनर हैं और एक अच्छ लीडर भी. आपको उनकी भी जरूरत है. वो लिमिटेड ओवरों में दमदार खेलते हैं."
वो ज्यादा लंबा नहीं खेलने वाले-कैफ
कैफ ने आगे कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और विराट दोनों आपको चाहिए भाई. एक हो रहे हैं 37 साल के और एक 36 साल के हैं. वो ज्यादा लंबा क्रिकेट नहीं खेलेंगे. लेकिन जितना भी खेलते हैं, आप उन्हें दुआएं दें. उनको बैक करों. क्योंकि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट अब आपके लिए लंबा नहीं खेलने वाले हैं. मेरा मानना है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित और विराट दोनों की अहम योगदान होगा. वो जितना भी क्रिकेट खेलेंगे वो अच्छा ही खेलेंगे."
उन्होंने और आगे कहा, "अगर टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अच्छा खेलते हैं, तभी आप दुबई में मैच जीत सकते हैं. क्योंकि रोहित तेज खेलते हैं और अच्छा स्टार्ट देते हैं. रोहित एक अच्छी बुनियाद बना देते हैं. फिर विराट कोहली उस स्टार्ट का फायदा उठाते हैं और स्कोर करते हैं. मेरा मानना है कि ये ऐसे दो दिग्गज है, जिन्हें जितना प्यार दिया जाए कम है. जहां तक मैं देख पा रहा हूं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों का रोल बहुत बड़ा होने वाला है. आप इन्हें प्यार दें."
यह भी पढ़ें- BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से किया साफ मना? ICC ने 'जर्सी विवाद' पर दी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025-Virat Kohli and Rohit Sharma
'वो ज्यादा लंबा नहीं खेलने वाले...' चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूर्व दिग्गज ने विराट-रोहित को लेकर दिया बड़ा बयान