डीएनए हिंदी: गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला ऐसा गरजा कि बड़े बड़े दिग्गज उनके सामने नतमस्तक हो गए. कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 65वें मुकाबले में 100 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 बेहतरीन छक्के लगाए. इस पारी के बाद दुनियाभर क्रिकेटर्स ने विराट कोहली की तारीफ की. ट्वीटर पर रीयल किंग ट्रेंड करने लगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने भी उन्हें असली किंग करार दिया और इस पारी के लिए उन्हें सलाम भी किया. हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) के फैंस को विराट कोहली की ये तारीफ हजम नहीं हो रही है और वे अमिर को ट्रोल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस तारीख को फिर से आमने सामने हो सकती हैं RCB और LSG, यहां जाने पूरा समीकरण 

सनराइजर्स हैदराबाद के दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की जोड़ी ने 15 ओवर में ही टीम को 150 के स्कोर तक पहुंचा दिया. बचे हुए 30 गेंदों में टीम को जीत के लिए सिर्फ 37 रन बनाने थे जो टी20 क्रिकेट में आसान माना जाता है. और ये मामला सबसे आसान तो तब हो जाता है जब आपके हाथ में 10 विकेट बचे हों. कोहली ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. ये आईपीएल इतिहास में विराट कोहली का छठा शतक था. उन्होंने क्रिस गेल के द्वारा लगाए गए आईपीएल में 6 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.  

विराट की तारीफ करने की वजह से ट्रोल हुए आमिर

इस पारी के बाद दुनियाभर से विराट कोहली को बधाईयां आने लगीं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली की जमकर तारीफ की और उन्हें असली किंग बताया. हालांकि बाबर आजम के फैंस को ये बात हजम नहीं हुई और उन्होंने आमिर को ही ट्रौल करना शुरू कर दिया. साथ ही उन्होंने बाबर से तुलना करते हुए भी विराट को काफी पीछे दिखाया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mohammad amir trolled by babar azam fans after calling virat kohli real king ipl 2023 century
Short Title
Babar Azam के फैंस ने लगा दी Mohammad Amir की क्लास, Virat Kohli को असली किंग कह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mohammad amir trolled by babar azam fans after calling virat kohli real king ipl 2023 century
Caption

mohammad amir trolled by babar azam fans after calling virat kohli real king ipl 2023 century 

Date updated
Date published
Home Title

Babar Azam के फैंस ने लगा दी Mohammad Amir की क्लास, Virat Kohli को असली किंग कहने पर भड़के