बिग बैश लीग 2025 का फाइनल मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच खेला गया. जिस मैच में अकेले मिशेल ओवेन ने ही होबार्ट को मुकाबला जीता दिया. सिडनी थंडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए.
जिसमें जेसन सांघा और डेविड वार्नर के बल्ले से कमाल की पारी देखने को मिली. लेकिन इन दोनों की पारी को मिशेल ओवेन ने फेल कर दिया.
बिग बैश इतिहास का जड़ा सबसे तेज शतक
बिग बैश लीग 2025 के फाइनल मैच में होबार्ट हेरिकेन्स के ओपनर बल्लेबाज मिशेल ओवेन ने बल्ले से आग लगा दी. उन्होंने 39 गेंदों पर शतक लगा दिया. जोकि बिग बैश इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया.
The most incredible T20 innings.
— KFC Big Bash League (@BBL) January 27, 2025
Here's all the highlights from Mitchell Owen's 108 off 42 balls. #BBL14 pic.twitter.com/2hNwtCimWF
उन्होंने अपनी पारी में खूब छक्के लगाए. ऐसा लग रहा था जैसे मानों स्टेडियम में छक्कों की बारिश हो रही है. मिशेल ने 42 गेंद पर 108 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 6 चौके लगाए.
होबार्ट हेरिकेन्स ने जीता फाइनल
बिग बैश लीग 2024 - 25 के फाइनल में होबार्ट हेरिकेन्स ने सिडनी थंडर को 7 विकेट से मात देकर खिताब जीत लिया. फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने 182 रन बनाए थे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट ने 14.1 ओवर में 185 रन बना दिए. जिसमें मिशेल ओवेन का शतक शामिल था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BBL 2025 फाइनल में मिशेल ओवेन के बल्ले ने उगला आग, सिर्फ इतने बॉल में ही जड़ दी सेंचुरी