बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी 2024 -25 के तीन मैच खेले जा चुके है. वही सीरीज का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला जा रहा है. जिसमें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श फेल हो गए. इस सीरीज में मार्श का बल्ला खामोश रहा है.
वही वो गेंदबाजी में भी वो अपने बॉलर्स की मदद नहीं कर पाए रहे थे. बॉक्सिंग डे टेस्ट में फेल होने के बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को फैंस सोशल मीडिया ट्रोल कर रहे हैं. कई प्रशंसक उनको ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर करने की मुहिम चल रहे है.
फिर फेल हुए मिचेल मार्श
मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. वही मिचेल मार्श अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे है. उनको चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच करवा दिया. इस पारी में मार्श के बल्ले से 13 गेंदों पर 4 रनों की पारी देखने को मिली.
जिसमें 1 चौका भी शामिल था. मार्श ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 12.17 की औसत से 73 रन बनाए है. वही गेंदबाजी में बात करे तो उन्होंने 4 मैच में कुल 3 विकेट हासिल किए है.
मार्श का विकेट लेने के साथ ही इंशात से आगे निकले बुमराह
मेलबर्न टेस्ट की शुरुआत जसप्रीत बुमराह के लिए ठीक नहीं रही थी. मगर उन्होंने दिन का अंत शानदार गेंदबाजी के साथ किया है. यही नहीं बुमराह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंशात को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह के नाम अब 435 विकेट हो गए हैं.
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहला नाम पूर्व स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का आता है. जिनके नाम सबसे ज्यादा 953 विकेट है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mitchell Marsh: सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है मिचेल मार्श, बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी हुए फेल