भारत सरकार ने खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के नामों का ऐलान कर दिया है. भारत सरकार ने पेरिस ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाले मनुभ भाकर और शतरंज के नए बादशाह डी.गुकेश सहित 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.
वही 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया हैं. वही इस लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी जगह मिली है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न
भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर, भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर, डी गुकेश और पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद्र खेल पुरस्कार के लिए चुना गया है.
1. गुकेश डी, शतरंज विश्व चैंपियन
2. हरमनप्रीत सिंह, ओलंपिक कांस्य विजेता हॉकी टीम के कप्तान
3. प्रवीण कुमार, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता
4. मनु भाकर, ओलंपिक डबल मेडलिस्ट
जानिए कौन से खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
इस बार अर्जुन अवॉर्ड के लिए खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल 26 खिलाड़ियों को ये पुरस्कार दिया गया था. जबकि इस साल के अवॉर्ड में 32 खिलाड़ियों को जगह मिली है.
1. ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
2. अन्नू रानी (एथलेटिक्स)
3. नीतू (मुक्केबाजी)
4. स्वीटी (मुक्केबाजी)
5. वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
6. सलीमा टेटे (हॉकी)
7. अभिषेक (हॉकी)
8. संजय (हॉकी)
9. जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
10. सुखजीत सिंह (हॉकी)
11. राकेश कुमार (पैरा तीरंदाजी)
12. प्रीति पाल (पैरा एथलेटिक्स)
13. जीवनजी दीप्ति (पैरा एथलेटिक्स)
14. अजीत सिंह (पैरा एथलेटिक्स)
15. सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा एथलेटिक्स)
16. धरमबीर (पैरा एथलेटिक्स)
17. प्रणव सूरमा (पैरा एथलेटिक्स)
18. एच होकाटो सेमा (पैरा एथलेटिक्स)
19. सिमरन जी (पैरा एथलेटिक्स)
20. नवदीप (पैरा एथलेटिक्स)
21. नितेश कुमार (पैरा बैडमिंटन)
22. तुलसीमथी मुरुगेसन (पैरा बैडमिंटन)
23. नित्या श्री सुमति (पैरा बैडमिंटन)
24. मनीषा रामदास (पैरा बैडमिंटन)
25. कपिल परमार (पैरा जूडो)
26. मोना अग्रवाल (पैरा शूटिंग)
27. रुबीना फ्रांसिस (पैरा शूटिंग)
28. स्वप्निल सुरेश कुसाले ( शूटिंग)
29. सरबजोत सिंह (शूटिंग)
30. अभय सिंह (स्क्वैश)
31. साजन प्रकाश (तैराकी)
32. अमन (कुश्ती)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Khel Ratna & Arjuna Award 2024: खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के नामों का हुआ ऐलान, मनु भाकर, डी गुकेश समेत 4 को मिलेगा खेल रत्न