डीएनए हिंदी: जिस तरह इंग्लैंड से हारकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई है, उसके बाद से हर जगह से उसे खरी खोटी सुनने को मिल रही है. टीम इंडिया और बीसीसीआई को ना सिर्फ अपने देश के बल्कि दूसरे देशों के दिग्गज भी लताड़ रहे हैं. एक्सपर्ट्स टीम इंडिया को उसके खराब प्रर्दशन और बीसीसीआई को खराब मैनेजमेंट के लिए कोस रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने तो भारतीय टीम से साफ-साफ कह दिया है कि आगे बढ़ना है तो घमंड छोड़ दो.
क्यों दी घमंड छोड़ने की सलाह
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को 'घमंड' को छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेना चाहिए. इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराने के बाद फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी. वॉन ने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, 'सीमित ओवरों में इंग्लैंड की ये टीम बेहद ही खास है. इंग्लैंड की टीम ऐसे मानक स्थापित कर रही है, जिसका पालन पूरी दुनिया को करना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि इंग्लैंड में क्रिकेट का संचालन कैसे हो रहा है? वो क्या कर रहे है? वॉन बोले, 'अगर मैं भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहा होता, तो मैं अपने घमंड को पीछे छोड़कर इंग्लैंड से प्रेरणा लेता.'
जिस भारतीय खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में था खरीदा, अब उसे किया KKR के हवाले
टीम इंडिया को लताड़ा और धोनी की बड़ाई
एक ओर जहां वॉन ने बीसीसीआई को निशाने पर लिया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान को धोनी से सीखने की सलाह दी. वॉन ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा कि वो लंबे समय तक टीम की अगुवाई कैसी की जाती है. इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का फॉलो कर सकते हैं.
आईपीएल में इन 5 खिलाड़ियों पर टीम मालिक लुटाएंगे करोड़ों, देखें लिस्ट में कौन से नाम
उन्होंने कहा, 'जोस बटलर ने 32 साल की उम्र में वर्ल्ड कप का खिताब हासिल कर लिया है. उसके पास अपनी विरासत बनाने का मौका है. धोनी ने कई साल तक भारतीय टीम की कप्तानी की थी. बटलर ऐसा कर सकते हैं, खासकर अब वो एक फॉर्मेट पर ध्यान दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

micheal vaughan lashesh out at team india
इंग्लैंड के दिग्गज ने टीम इंडिया और BCCI को लगाई लताड़, कहा- अब तो छोड़ो घमंड