डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेल चुके सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को फ्लाइट में अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कर्नाटक के कप्तान मयंक रणजी मैच खेलकर अगरतला से लौट रहे थे. वह अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए सूरत जाने के लिए फ्लाइट में चढ़े थे कि उनके मुंह और गले में तकलीफ होने लगी. इसके बाद तुरंत मंयक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वो आईसीयू में हैं. फिलहाल मयंक खतरे से बाहर बताए जा हैं. इस बीच उन्होंने अपने मैनेजर के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मयंक ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश हुई थी.

सीट पर रखे पेय पदार्थ पीने से बिगड़ी तबीयत

मंयक के तबीयत बिगड़ने की वजह सामने आ गई है. जब वह फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठे, तो उनके सामने पाउच में कोई पेय पदार्थ रखा था. मयंक ने उसमें से थोड़ा सा पी लिया. इसके बाद उनके मुंह में जलन होने लगी. मयंक कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे. उन्हें आनन-फानन में अगरतला के आईएलएस हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का पत्ता कटना तय! ये दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग-11

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मयंक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने साजिश का आरोप लगाते हुए अपने मैनेजर के जरिए न्यू कैपिटल कॉम्पलेक्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. त्रिपुरा पश्चिम के एसपी किरन कुमार ने कहा, "उनके (मंयक के) मैनेजर ने कहा कि जब वह फ्लाइट में बैठे, तो उनके सामने एक पाउच थी. उन्होंने उसमें से ज्यादा नहीं बल्कि थोड़ा सा पी लिया. फिर अचानक उनके मुंह में जलन होने लगी और वह कुछ बोल भी नहीं पाए. उन्हें आईएलएस अस्पताल लाया गया. उनके मुंह में सूजन और छाले थे. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है."

त्रिपुरा के खिलाफ जीत दिलाकर लौट रहे थे मयंक 

32 वर्षीय मयंक की अगुवाई में कर्नाटक ने त्रिपुरा को अगरतला में खेले गए रणजी ट्रॉफी सीजन 2023-24 के चौथे राउंड के मुकाबले में 29 रनों से हरा दिया. उन्होंने इस मुकाबले में 51 और 17 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद वह पूरी टीम के साथ अगले मुकाबले के लिए सूरत जा रहे थे. कर्नाटक को आगले मैच में रेलवे से भिड़ना है. मयंक अब यह मैच नहीं खेल पाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mayank Agarwal Files Police Complaint After being Hospitalized in Agartala Health Update IndiGo Flight
Short Title
फ्लाइट में मयंक अग्रवाल के खिलाफ हुई थी साजिश? क्रिकेटर ने पुलिस में दर्ज कराई श
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mayank Agarwal Files Police Complaint After being Hospitalized in Agartala Health Update IndiGo Flight
Caption

मयंक अग्रवाल फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं

Date updated
Date published
Home Title

फ्लाइट में मयंक अग्रवाल के खिलाफ हुई थी साजिश? क्रिकेटर ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

Word Count
415
Author Type
Author