न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.  गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 14 साल तक क्रिकेट खेला और कई मैचों में टीम के जीत में अहम भूमिका निभाई.

मार्टिन गप्टिल न्यूजीलैंड के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.  गप्टिल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भले संन्यास ले लिया है. मगर वो लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आते रहेंगे. 

क्या बोले मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने संन्यास लेते हुए कहा कि एक छोटे बच्चे के रुप में न्यूजीलैंड की तरफ से खेलना का सपना था. मैं अपने देश के लिए कुल 367 इंटरनेशनल मैच खेले. जिसकी वजह से मैं खुद को भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं. 
 

मार्टिन गप्टिल ने आगे कहा कि टीम के साथ बताई गई यादों को मैं संजोकर रखूंगा. मार्टिन ने अपने साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भी धन्यवाद किया. उन्होंने अपने मैनेजर लीन मैकगोल्ड्रिक को भी थैक यू कहा है. 

शानदार रहा है इंटरनेशनल क्रिकेटिंग करियर 

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने साल 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले मैच में ही शतक जमा दिया. जिसकी वजह से सबको अहसास हो गया था कि ये खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है. अपनी शानदार बल्लेबाजी के बदौलत ही बड़ी जल्दी मार्टिन गप्टिल ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली.

गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों प्रारुपों में मुकाबला खेला है. उन्होंने 47 टेस्ट मैच में 2586 रन बनाए है. वही 198 वनडे मुकाबलें में 7346 रन देखने को मिले. जबकि 122 टी20 इंटरनेशनल में गप्टिल ने 3531 रन बनाए. तीनों प्रारुपों के मिलाकर उनके बल्ले से 23 शतक देखने को मिले. वही गप्टिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके है. 

मार्टिन गप्टिल ने वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को रन आउट किया था. जिसकी बदौलत ही भारतीय टीम मुकाबला हार गई. वही धोनी का वो आखिरी इंटरनेशनल मैच भी हो गया. इस रन आउट का जख्म आज भी भारतीय फैंस के दिल में है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
Martin Guptill has announced his retirement from international cricket
Short Title
Martin Guptill : मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Martin Guptill Retirement
Date updated
Date published
Home Title

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप में भारत को दे चुका है गहरा जख्म
 

Word Count
374
Author Type
Author
SNIPS Summary
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.