डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज Martin Guptil पुरुषों के T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. बुधवार को उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले T20 मुक़ाबले में 40 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान गप्टिल ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 3379 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के गप्टिल के अब T20I में 3,399 रन हो गए हैं, जो शर्मा से 20 रन अधिक हैं.
इस भारतीय गेंदबाज़ ने 7 रन देकर चटका दिए थे 6 विकेट, आज भी है इंटरनेशनल T20 क्रिकेट का बेस्ट फिगर
गप्टिल ने 116 टी20 मैच खेले हैं जबकि रोहित ने 128 मैच खेले हैं। भारतीय कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे. उम्मीद है वो फिर से इस मामले में सबसे आगे हो जाएंगे. रोहित से पहले भी ये रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल के पास ही था. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गप्टिल का औसत 32.37 है जबकि रोहित का औसत 32.18 है. इस मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 99 मैचों में 50.12 की शानदार औसत से 3,308 रन बनाए हैं.
A big accomplishment for Martin Guptill 👏 #SCOvNZ | Details 👇https://t.co/6BEtlsTK6J
— ICC (@ICC) July 27, 2022
आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 2,894 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच 2,855 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच चल रहे पहले टी20 मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 225 रन बनाए हैं. कीवी टीम की ओर से फिन ऐलन ने 56 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. अंतिम ओवरों में जेम्स निशम ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 30 रनों की पारी खेली. स्कॉटलैंड की ओर से क्रिस ग्रिव्स सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च किए, हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मार्टिन गप्टिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बन गए T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी