पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया था. वो भारत की पहली खिलाड़ी बनी थी. जिसने एक ओलंपिक में 2 पदक अपने नाम किए हो. हाल ही में मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद अब खुद मनु भाकर ने इसको लेकर जबाव दिया है. आज मनु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पूरी सच्चाई बताई है.
शायद हो गई गलती
मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड विवाद पर कहा कि ये अवॉर्ड काफी प्रतिष्ठित है. जिसके नामांकन को लेकर तरह - तरह की बातें चल रही है. मैं बस यहीं कहना चाहूंगी कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरी भूमिका देश के लिए खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना है. मनु ने आगे लिखा कि हो सकता है की नामांकन करने में शायद कुछ गलती हुई है. जिसको अब सही किया जा रहा है.
मनु ने इस पोस्ट में लिखा है कि एक एथलीट के तौर पर मेरा लक्ष्य सिर्फ पदक जीतने पर होता है ना कि अवॉर्ड. पुरस्कार मेरे लिए एक मोटिवेशन हो सकता है. मगर मेरा टारगेट सिर्फ मेडल है. https://x.com/realmanubhaker/status/1871503617762730009
खेल रत्न के लिए अभी तय नहीं हुए नाम
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही खबरों के मुताबिक खेल मंत्रालय ने अभी तक खेल रत्न दिए जाने वाले खिलाड़ियों का नाम तय नहीं कर पाई है. मिली जानकारी के हिसाब से खेल मंत्री मनसुख मांडविया आने वाले एक या दो दिन में इसपर फैसला ले सकते है. खेल रत्न की सूची में मनु भाकर का नाम होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है.
- Log in to post comments
Manu Bhaker: खेल रत्न विवाद पर मनु भाकर का आया हैरान करने वाला बयान, पोस्ट कर बताई पूरी सच्चाई