डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजी अब अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारी में हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) ने मनीष पांडे को रिटेन नहीं किया है. अब क्रिकेटर का भी दर्द सामने आया है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें रिटेंशन वाले दिन ही रिलीज की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि उनसे पहले किसी ने फोन पर बात तक नहीं की. 

पांडे बोले, लखनऊ सुपरजायंट्स से नहीं आया था कोई कॉल
मनीष पांडे को टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है लेकिन लंबे समय से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं. आईपीएल 2022 भी ज्यादा अच्छा नहीं गया था. अब लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'एलएसजी की ओर से मुझे कोई कॉल नहीं आया था. रिटेंशन लिस्ट जिस दिन जारी हुई मुझे भी उसी दिन पता चला कि मुझे रिलीज कर दिया गया है. मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता हूं और यह समझता हूं कि फ्रेंचाइजी मुझे रिलीज कर अपनी किटी में कुछ पैसे जोड़ना चाहती है. शायद टीम में  मेरी जगह पर किसी और खिलाड़ी को शामिल करना चाहती हो या पता नहीं जो भी उनकी योजना हो.' 

यह भी पढे़ं: अरबपति विराट कोहली से बर्तन मंजवा रही हैं अनुष्का, यकीन नहीं आता तो खुद देखें फोटो 

IPL में खूब चला है मनीष का बल्ला 
मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी कई आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से खेला है. अब तक 160 मैच आईपीएल में खेले हैं और 3648 रन 29.9 की औसत से बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 121.5 का रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब देखना है कि इस खिलाड़ी को कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है. पांडे ने फॉर्म और बेहतर स्ट्राइक रेट को लेकर भी कहा कि वह इसके लिए मेहनत कर रहे हैं. 

यह भी पढे़ं: टेस्ट टीम में होगी सूर्यकुमार यादव की एंट्री, इस दिग्गज ऑलराउंडर का कटेगा पत्ता  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Manish Pandey talks on  ipl retention 2023 says I never got a call from lsg management got to know same day
Short Title
LSG ने कर दिया रिलीज तो मनीष पांडे का छलका दर्द, 'एक कॉल तक नहीं किया...'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manish Pandey IPL 2023 LSG Retention
Caption

Manish Pandey IPL 2023 LSG Retention

Date updated
Date published
Home Title

LSG ने कर दिया रिलीज तो मनीष पांडे का छलका दर्द, 'एक कॉल तक नहीं किया...'