IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला किया है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज माहेला जयवर्धने को फिर से टीम का हेड कोच बना दिया गया है. जयवर्धने 2017 से 2022 तक मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं. उनके मार्गदर्शन में टीम 3 बार आईपीएल चैंपियन बनी थी. वहीं कोचिंग स्टाफ से मार्क बाउचर की छुट्टी कर दी गई है. बाउचर दो सीजन से मुंबई के हेड कोच थे. उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
📰 Mumbai Indians Welcome back Mahela Jayawardene as Head Coach 👨🏻🏫
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 13, 2024
Read more on Mahela’s return as our head coach: https://t.co/QzwnonZJVu#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @MahelaJay pic.twitter.com/fq6AZWjUOL
आईपीएल 2022 सीजन के बाद जयवर्धने को हेड कोच पद से हटाकर मुंबई इंडियंस ने इससे भी बड़ी जिम्मेदारी दी थी. उन्हें फ्रेंचाइजी का 'ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस' बना दिया गया था. इस रोल में जयवर्धने मुंबई इंडियंस के अलावा दुनिया की अलग-अलग लीग्स में खेल रही MI फ्रेंचाइजी की अन्य तीन टीमों की कोचिंग और स्काउंटिंग की देख-रेख कर रहे थे.
मुंबई इंडियंस के हेड कोच की फिर से जिम्मेदारी मिलने पर जयवर्धन ने कहा, "MI परिवार के अंदर मेरी जर्नी हमेशा विकास की रही है. 2017 में टैलेंटेड खिलाड़ियों के ग्रुप को इकट्ठा कर सबसे बेस्ट क्रिकेट खेलने पर फोकस किया गया था और हमने काफी शानदार प्रदर्शन किया. अब फिर से उसी गौरवपूर्ण इतिहास में लौटना है. साथ ही हम भविष्य की ओर भी देख रहे हैं. MI के प्रति लोगों का प्यार बनाए रखना, ओनर्स के विजन को आगे बढ़ाना और मुंबई इंडियंस के इतिहास में कुछ जोड़ते रहना, एक रोमांचक चुनौती है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं."
ये भी पढ़ें: दुबई नहीं इस शहर में होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने चला बड़ा दांव, इस दिग्गज के हाथ में फिर से सौंपी टीम